CM Uddhav called a meeting, soon in Matoshree there will be a brainstorming with Shiv Sena leaders
National

CM उद्धव ने बुलाई बैठक, कुछ ही देर में मातोश्री में होगा शिवसेना नेताओं के साथ मंथन

khaskhabar/महाराष्ट्र की सत्ता का हाईवोल्टेज ड्रामा आज भी जारी है. पिछले 24 घंटे में कई और विधायक गुवाहाटी जाकर शिंदे गुट से मिल गये हैं. इसके साथ-साथ कुछ शिवसेना सांसद भी शिंदे के संपर्क में हैं.सियायत का हाईवोल्टेज ड्रामा आज दिनभर जारी रहा. शिंदे गुट लगातार मजबूत होता जा रहा है. अब एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके साथ शिवसेना और निर्दलीय मिलाकर 45 विधायक हैं.

khaskhabar/महाराष्ट्र की सत्ता का हाईवोल्टेज ड्रामा आज भी जारी है. पिछले 24 घंटे में कई और विधायक गुवाहाटी जाकर शिंदे गुट से मिल गये हैं. इसके साथ-साथ कुछ शिवसेना सांसद भी शिंदे
Posted by khaskhabar

MVA (महाविकास अघाड़ी) गठबंधन से अलग होने पर भी विचार किया जा सकता है

दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे नरम पड़ते दिख रहे हैं. संजय राउत ने यहां तक कह दिया कि अगर सभी विधायक कहेंगे तो MVA (महाविकास अघाड़ी) गठबंधन से अलग होने पर भी विचार किया जा सकता है.इससे पहले कल सीएम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री (अपने घर) पहुंच गए थे. ठाकरे ने फिलहाल सीएम पद नहीं छोड़ा है लेकिन उन्होंने इशारा दिया कि बागी अगर सामने आकर बात करें तो वह इसके लिए भी तैयार हैं.

वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि शिवसेना एमवीए से बाहर आएगी या नहीं

बुधवार को उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव आकर बागियों को सीधा संदेश दिया. कहा गया कि कोई गद्दारी करने की जगह सीधे आकर उनसे बात करे. उद्धव के बयान के बाद एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया. वह बोले कि महाविकास अघाड़ी बेमेल का गठबंधन है, जिसे खत्म करना चाहिए.संजय राउत के बयान और कांग्रेस की नाराजगी से जुड़े सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि शिवसेना एमवीए से बाहर आएगी या नहीं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि संजय राउत ने मैसेज देने के लिए ऐसा कहा हो. एमवीए महाराष्ट्र के विकास के लिए बना है.

यह भी पढ़े —युवराज सिंह ने बेटे को दिया यूनीक व प्यारा नाम,जानिए क्या रखा है बेबी बॉय का नाम

खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में गड़बड़ हो रही है, सरकार गिराने के लिए बीजेपी कोशिश कर रही है

संजय राउत का मकसद है कि विधायक मुंबई आकर CM से मिलेंगे तो हो सकता है कि इसका समाधान निकल जाए. खड़गे ने कहा कि उनकी संजय राऊत से बात हुई है, वो चाहते हैं कि पहले एक बार विधायकों से बात तो हो. खड़गे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में गड़बड़ हो रही है. सरकार गिराने के लिए बीजेपी कोशिश कर रही है. यह बीजेपी का खेल है. भाजपा तोड़फोड़ करके MVA की सरकार को हटाना चाहती है.महाराष्ट्र में सियासी गहमा-गहमी के बीच उद्धव ठाकरे कल मुख्यमंत्री आवास से मातोश्री पहुंचे. इस बीच संजय राउत का बड़ा बयान भी आया. वह बोले कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. जरूरत पड़ी तो सदन में बहुमत साबित करेंगे.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|