Cloud bursts near Amarnath cave, NDRF and ITBP engaged in rescue, information about the death of five people
Health

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, NDRF और ITBP रेस्क्यू में जुटी,पांच लोगों की मौत की सूचना

khaskhabar/जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटा है। जानकारी के अनुसार, इस घटना में पांच लोगों के मारे जाने की आशंका है। एनडीआरफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है। राहत-बचाव कार्य जारी है।

khaskhabar/जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटा है। जानकारी के अनुसार, इस घटना में पांच लोगों के मारे जाने की आशंका है। एनडीआरफ, आईटीबीपी
Posted by khaskhabar

अमरनाथ गुफा से दो किलोमीटर दूर बादल फटने की घटना हुई

बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले अमरनाथ में खराब मौसम की आशंका जताई थी।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमरनाथ गुफा से दो किलोमीटर दूर बादल फटने की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि निचले इलाकों में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी।

टीम बादल फटने के बाद की स्थिति का आकलन कर रही

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की। जानकारी के अनुसार, प्रशासन की टीम बादल फटने के बाद की स्थिति का आकलन कर रही है। फिलहाल नुकसान की आधिकारिक सूचना नहीं है।

यह भी पढ़े —अभियान भाषण देने के दौरान गोली लगने से जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की मौत

आईटीपी का कहना है कि कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका

पहलगाम पुलिस का कहना है कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और रेस्क्यू एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। आईटीपी का कहना है कि कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है, अभी कोई स्पष्टता नहीं है। बचाव दल काम पर हैं। ITBP की टीमें अन्य एजेंसियों के साथ बचाव अभियान में हैं।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|