Chinese App:58 चीनी एप्स को पिछले महीने भारत में बैन करने के बाद अब भारत में 47 अन्य चीनी एप्स पर रोक लगा दी गई है|साथ ही देश में 250 से अधिक चीनी एप्स अभी भी सरकार की राडार पर हैं |अभी तक देश में लगभग 106 चीनी एप्स को बैन किया जा चूका है|आपको बता दे की अभी पिछले महीने ही भारत के मोबाइल यूजर्स की सुरक्षा और देश की सुरक्षा को देखते हुए और भारत और चीन के बीच बड़ी झड़प के बाद भारत में 59 चीनी एप्स को बैन किया गया था, हालाँकि अब खबर आ रही है कि 47 और चीन से संबंध रखने वाले एप्स को भारत में बैन कर दिया गया है।

अगर हम इस समय की बात करें तो 58 और 47 कुलमिलाकर देश में लगभग 106 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया गया है। इन एप्स में PUBG Mobile और AliExpress App भी शामिल है। हालाँकि अभी तक इन 47 बैन किये गए चीनी एप्स की पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही देश में इन 47 चीनी एप्स की लिस्ट को जारी कर दिया जाने वाला है, जिनपर दूसरे चरण में रोक लगाई गई है।
__571_855.png)
जबकि यह लिस्ट पूरी तरह से सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि PUBG Mobile का नाम भी इस लिस्ट में हो सकता है। राडार में जो एप्स हैं उनमें PUBG Mobile भी शामिल है। हालाँकि अभी तक PUBG Mobile का नाम पूरी तरह से सामने नहीं आया है।

Chinese App:भारत चीन विवाद के बाद
भारत चीन विवाद के बाद आज भारत सरकार (India Ban China Apps) की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है, आपको बता देते हैं कि देश में चीनी एप्प TikTok पर बैन (TikTok Ban) लगा दिया गया है, इसका मतलब है कि देश में अब चीनी एप्स को आप नहीं चला सकेंगे। आपको यह भी बता देते हैं कि देश की जनता भी इस फैसले के लिए काफी समय से मांग कर रही थी।
अब जाकर आज केंद्र सरकार यानी Modi सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, आपको बता देते हैं कि देश में टिकटोक के साथ साथ UC Browser और कई चीनी एप्स (Chinese Apps) के साथ साथ 59 अन्य चीनी एप्स (Chinese Mobile Apps) को भी बैन कर दिया गया है।\
यह भी पढ़े-Time Capsule:जानिए टाइम कैप्सूल क्या है , जमीन के अंदर क्यों दबाकर रखते है इसे ?
Chinese App:भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने की एक लिस्ट तैयार
आपको बता देते है कि कुछ समय पहले ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से कुछ चीनी यानी चाइनीज एप्स की एक लिस्ट तैयार करने के बाद उसे मोदी सरकार को सौंपा था और अपील की थी कि इन चीनी एप्स को देश में बैन किया जाना चाहिए| हालाँकि इसके अलावा यह भी कहा गया था कि लोगों को अपने मोबाइल फोंस से इन एप्स को तुरंत ही हटा देना चाहिए|
असल में आपको बता देते हैं कि इन एप्स की मदद से चीन के पास भारत का जरुरी डाटा पहुंच रहा था। इसके पीछे के बड़े कारण पर नजर डालें तो यह कहा गया था कि इन एप्स के माध्यम से चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है।