Khaskhabar/Chhattisgarh News:स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा है कि स्कूल खुले भी तो ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूलों के संचालन को लेकर केंद्र सरकार ने जिन शर्तों का निर्धारण किया है उसकी पूर्ति के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। सरगुजा प्रवास पर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि कोरोना काल की वजह से पिछले छह माह से स्कूल बंद है। केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूलों का संचालन करने के निर्देश दिए है, लेकिन इसमें कई शर्त शामिल है। प्राचार्य, प्रधान पाठकों के अलावा बच्चों के अभिभावकों से राय लेने कहा गया है। छत्तीसगढ़ में यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चिकित्सा विशेषज्ञों की भी राय लेनी है।

जिस क्षेत्र में स्कूल खुलेंगे वहां पिछले 14 दिन में कोरोना का एक भी प्रकरण नहीं होना चाहिए। शिक्षक-शिक्षिकाएं जिस क्षेत्र से आएंगे वहां भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं होने चाहिए। कठिन शर्तों का पालन करने के निर्देश है ऐसी परिस्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई को प्राथमिकता देने कहा गया है। उन्होंने कहा कि परिस्थितियां सामान्य होने के बावजूद स्कूलों का संचालन आरंभ हुआ तो भी ऑनलाइन पढ़ाई कभी बंद नहीं होगी। ऑनलाइन पढाई को लेकर बच्चों, शिक्षकों में उत्साह भी देखा जा रहा है।

माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ पाए केवल 60 फीसदी छात्र
कोरोना संक्रमण काल में जिले के माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छठवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही है। लेकिन अब इसे लापरवाही कहें या फिर सुविधाओं का अभाव की छात्रों की शिक्षा ऑन लाइन व्यवस्था में बहुत बेहतर नहीं हो पा रही। विभागीय आंकड़ों की मानें तो महज 60 प्रतिशत छात्र ही ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ सके हैं। इसका कारण ग्रामीणांचल में नेटवर्क, बिजली आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था न होना है। इनतमाम व्यवधानों के चलते छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं।इस बात को ध्यान में रखते हुए
साथ ही मोहल्ला क्लास जैसी व्यवस्था
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार और लॉकडाउन के चलते राज्य में पिछले साथ माह से स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह बंद हैं। इस बीच शिक्षा को जारी रखने के लिए राज्य सरकार तरह- तरह के प्रयास कर रही है। ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है, साथ ही मोहल्ला क्लास जैसी व्यवस्था के साथ शिक्षक खुद गांव- मोहल्लों में जाकर शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। राज्य में लॉकडाउन के दौरान शिक्षा को जारी रखने और उसके प्रसार के लिए जो प्रयास हुए हैं, उनकी देश में सराहना भी हो रही है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |