Khaskhabar/दरहसल बात छत्तीसगढ़ की है,छत्तीसगढ़ सूरजपुर जिले के कलेक्टर ने युवक को चांटा मारा और बाद में पुलिस ने उसकी पिटाई की,घटना का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ( Collector) रणबीर शर्माकोविड-19 नियमों को न मानने का हवाला दिया। कलेक्टर ने कहा मेरा उस व्यक्ति का अनादर करने का कोई इरादा नहीं था और उन्होंने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी। कहा इस व्यवहार के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं.

जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया की व्यक्ति के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है,युवक का नाम अमन मित्तल (23) बताया जा रहा है। हलाकि इस सब क बाद भी सोशल मीडिया पर अधिकारों को उनके पद से हटानेे की मांंग की जा रही है।
बिना उसकी बात सुने उसका फोन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मास्क लगाए हुए एक युवक को पुलिस ने रोका तो वह कलेक्टर को एक कागज और मोबाइल फोन में कुछ दिखाने का प्रयास कर रहा था. उसी दौरान कलेक्टर ने बिना उसकी बात सुने उसका फोन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया. वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि कलेक्टर ने युवक को गुस्से से थप्पड़ मारा. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसबल और अधिकारी वहां पहुंचे और दो पुलिस कर्मियों ने युवक की डंडे से पिटाई कर दी. जहा वीडियो में कलेक्टर द्वारा युवक की पीटने का आदेश देते देखा और सुना जा सकता है। जबकि वीडियो में युवक यह कहता दिख रहा है कि वह कोरोना टेस्ट कराने गया था और रिपोर्ट उसके पास है।
सभी शासकीय लोग दिन-रात मेहनत कर रहे
ऐसा ही एक वीडियो पहले भी वायरल हुआ था जिसमे पश्चिम त्रिपुरा के जिलाधिकारी शैलेश यादव एक शादी-समारोह में लोगों के साथ बदसुलूकी करते नजर आ रहे थे। सूरजपुर जिला के साथ पूरा छत्तीसगढ़ कोविड महामारी से जंग लड़ रहा है। हम सभी शासकीय लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि हम इस महामारी से सबको बचा सके।
यह भी पढ़े –कोरोना तो कोरोना अब ब्लैक फंगस का-रोना,15 राज्यों में अब तक 9320 मामले,महामारी घोषित
वाट्सएप ग्रुप में कलेक्टर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी
मेरे माता-पिता और मैं खुद कोविड संक्रमण से ग्रसित हो चुके है। मेरी माँ अब भी पाजिटिव हैं।मेरा इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था।वीडियो वायरल होने के बाद उठे सवालों पर एक वाट्सएप ग्रुप में कलेक्टर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा-मैं शर्मिदा हूं और मैं आप सभी से माफी मांगता हूं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|