Khaskhabar/छोटे पर्दे पर साल 2001 में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा शो ‘कसौटी जिंदगी की’ अपनी स्टारकास्ट के लिए पहचाना जाता था।छोटे पर्दे के ‘अनुराग’ धारावाहिक को उस समय खूब सारा प्यार मिला था। सबसे ज्यादा प्यार मिला था शो के लीड कैरेक्टर्स प्रेरणा और अनुराग को। ये किरदार श्वेता तिवारी और सीजेन खान ने निभाए थे। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। लेकिन इस धारावाहिक के बाद सीजेन इंडस्ट्री से गायब हो गए थे।

अब कई सालों बाद उन्होंने एक बार फिर से टीवी में वापसी कर ली है। दरअसल सीजेन खान जल्द ही कलर्स टेलीविजन के सबसे चर्चित शो ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में नजर आने वाले हैं। इस धारावाहिक में सीजेन रुबीना दिलैक के अपोजिट नजर आने वाले हैं।
मिस्टर बजाज बने अभिनेता रोनित रॉय हो. या कोमनिका निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया
एकता कपूर ने ही 2001 में ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसा मशहूर शो दिया था. इस शो में आए हर एक किरदार को जनता काफी करीब से जानती है. चाहे वो प्रेरणा बनी श्वेता तिवारी हो या मिस्टर बजाज बने अभिनेता रोनित रॉय हो. या कोमनिका निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया हो. सभी एक्टर के करियर ने यही से रफ़्तार पकड़ी थी.इस शो में एक और अहम् किरदार था, जिसने सभी का ध्यान अपनी और खींचा था. हम बात कर रहे है अनुराग की. जिसका किरदार निभाया था सिजेन खान (Cezanne Khan) ने. इस शो के बाद वह अचानक ही गायब हो गए थे. अब एक बाद फिर से सिजेन खान (Cezanne Khan) हमें टीवी पर देखने को मिलेंगे.
विवियन डीसेना ने इस शो को वर्ष 2019 में ही छोड़ दिया था
इस शो में हरमन सौम्या के पति है. वही शो में सौम्या का किरदार रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) निभा रही हैं. आपको बता दें कि इससे पहले छोटे पर्दे एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) हरमन के किरदार को निभा रहे थे. विवियन डीसेना ने इस शो को वर्ष 2019 में ही छोड़ दिया था. क्योंकि वह इस शो में बच्चों के पिता का किरदार नहीं निभाना चाहते थे. इसी वजह से उनेक किरदार के लिए सिजेन खान की इस शो में एंट्री हुई है.
यह भी पढ़े –म्यांमार में सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर की गोलीबारी,मंदिर में लगाया लाशों का ढेर 82 लोगों की गई जान
सीजेन खान रूबीना दिलाइक संग नजर आ रहे
अब इस शो के सेट से कुछ तस्वीर सामने आई है, जिसमे सीजेन खान रूबीना दिलाइक संग नजर आ रहे हैं. दोनों सेट पर रोमांटिक सीन शूट कर रहे हैं. इन तस्वीरों में रुबीना को सीजेन की बाहों में देखा जा सकता है. इन दोनों की मुलाकात मंदिर में हो रही है. हालिया इन दोनों की तस्वीर इन दिनों इंटवेरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|