चंडीगढ़ में 90वें वायु सेना दिवस समारोह (90th Indian Air Force Day) से पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया गया. समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और नेवी वाइस चीफ वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे शामिल हुए.

90वें वायुसेना दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने आठ अक्टूबर यानि कल चंडीगढ़ में होने वाले 90वें वायुसेना दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया. अभ्यास के एक भाग के रूप में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड से लेकर चिनूर हेलीकाॅप्टर को देखा गया.
हाल ही में सामने आए लाइट काॅबैट हेलीकाप्टर प्रचंड का प्रदर्शन यहां किया जाएगा
समारोह में 40,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. यह आयोजन पहली बार दिल्ली से बाहर हो वाला है, ताकि इसे सार्वजनिक कार्यक्रम बनाया जा सके. इसके साथ लोगों की जनभागीदारी बढ़ाई जा सके. 90वें दिवस समारोह को लेकर लोगों के बीच उत्सुक्ता है क्योंकि हाल ही में सामने आए लाइट काॅबैट हेलीकाप्टर प्रचंड का प्रदर्शन यहां किया जाएगा.
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और नेवी वाइस चीफ वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमडे शामिल हुए
दिल्ली: 90वें वायु सेना दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और नेवी वाइस चीफ वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमडे शामिल हुए।
यह भी पढ़े —भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूज़ीलैंड में उठाया भारतीय छात्रों के लिए आवाज
लाइट मल्टी रोल फाइटर तेजस एयरक्राफ्ट द्वारा अभ्यास किया गया
रिहर्सल की शुरुआत पैराट्रूपर्स के साथ हुई. उन्होंने तरह-तरह की डाइविंग दिखाई. इसके बाद मिग 17 विमान, चिनूक हेलीकॉप्टर और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित लाइट मल्टी रोल फाइटर तेजस एयरक्राफ्ट द्वारा अभ्यास किया गया. इस दौरान अमेरिका में तैयार चिनूक हेलीकॉप्टर ने तोपखाने की तोपें ले जाने की ताकत दिखाई.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|