CBSE 10TH RESULT 2020 : सेंट्रल बोर्ड फॉर सेकेंडरी एजूकेशन यानी सीबीएसई में कक्षा 12वीं के परिणाम में जहां उत्तर प्रदेश में सभी विद्यार्थियों ने जहा हर बार की तरह काफी अच्छे परिणाम प्राप्त किये है। वही इस बार के १०वी के रिजल्ट ज्यादा कुछ ख़ास नहीं रहे है। कक्षा 12वीं के दो विद्यार्थियों ने सौ प्रतिशत नम्बर हासिल करने में सफलता प्राप्त की थ। |

परन्तु हाई स्कूल में परिणाम उस स्तर का नहीं रहा है।सीबीएसई में हाई स्कूल के परिणाम का पास प्रतिशत प्रयागराज रीजन में बीते वर्ष की तुलना में गिरा है। इस बार सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 89.12 फीसद विद्यार्थी सफल रहे हैं।बीते वर्ष उनकी सफलता का प्रतिशत 92.55 था।
रिजल्ट चेक करने क लिए –http://www.cbse.nic.in/
CBSE 10TH RESULT 2020:पिछले वर्ष 2019 में प्रयागराज परिक्षेत्र में जौनपुर जिले के योगेश कुमार गुप्ता ने सर्वाधिक अंक अर्जित किए थे और रीजन का ओवरऑल रिजल्ट 92.55 प्रतिशत था, जबकि इस बार क्षेत्रीय कार्यालय ने रीजन टॉपर की सूची जारी नहीं की है।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं की परीक्षा 2020 में प्रयागराज रीजन के 89.12 फीसद परीक्षार्थियों को ही सफलता मिली है। यह परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा 3.43 प्रतिशत कम है, जबकि 2018 के रिजल्ट प्रतिशत से करीब इतना ही अधिक है।

क्षेत्रीय निदेशक श्वेता अरोड़ा ने दी जानकारी
सीबीएसई की क्षेत्रीय निदेशक श्वेता अरोड़ा ने बुधवार शाम बताया कि हाईस्कूल के रिजल्ट में रीजन में बालिकाओं का जलवा रहा है। साथ ही रीजन ने पिछले वर्ष की अपेक्षा परिणाम में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि इस बार ओवरऑल मेरिट सूची के अलावा जिलों और बड़े महानगरों के टॉपर की सूची जारी नहीं की गई है।
यह भी पढ़े –Bihar News : कल से 31 तक रहेगा बिहार लॉक, जरुरी सेवाओं के अलावा सब बंद
सीबीएसई बोर्ड की इस वर्ष की 10वीं की परीक्षा में कुल 18,85,885 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 18,73,015 परीक्षा में सम्मिलित हुए। 17,13,121 छात्रों को सफल घोषित किया गया है। इस प्रकार इस बार का उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 99.23 फीसदी है। दूसरे स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय है जहां के 98.66 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।