Khaskhabar/CBI, देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ की रिश्वत के परमबीर सिंह के आरोप की जांच कर रही है। इस मामले में देशमुख से 3 बार पूछताछ भी हो चुकी है। कुछ महीने पहले CBI ने देशमुख के 12 ठिकानों पर छापा भी मारा था।सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने सोमवार को हाईकोर्ट को बताया कि महाराष्ट्र सरकार राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच में उनका सहयोग नहीं कर रही है।

केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग करने से इनकार
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि हाईकोर्ट के पिछले आदेश के बाद शुरू की गई जांच, “पूरे राज्य प्रशासन की सफाई करने” का मौका था, लेकिन महाराष्ट्र सरकार केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग करने से इनकार कर रही है।महाराष्ट्र सरकार की उस याचिका पर सुनवाई कर रही है, इसमें उनसे FIR से दो पैराग्राफ को हटाने का आग्रह किया था। इसी मामले में CBI आज अपना जवाब दाखिल कर रही थी।
क्रिमिनल कंप्लेंट के आधार पर देशमुख के खिलाफ जांच शुरू
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता की अगुवाई वाली पीठ ने अप्रैल में CBI को निर्देश दिया था कि वह मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में वकील जयश्री पाटिल की ओर से दर्ज कराई गई एक क्रिमिनल कंप्लेंट के आधार पर देशमुख के खिलाफ जांच शुरू करे। अदालत के आदेश के बाद ही देशमुख ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। पाटिल ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर उनकी ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई की गुजारिश की थी।
जयश्री ने अपनी याचिका में देशमुख के खिलाफ सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का उल्लेख किया था और सिंह द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे गए एक पत्र की एक प्रति भी संलग्न की है जिसमें मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ने देशमुख के खिलाफ आरोप लगाए हैं।
मुद्दों को शामिल करके उच्च न्यायालय के आदेश से बाहर
मेहता ने राज्य सरकार द्वारा लगाए गए इन आरोपों से इनकार किया कि CBI जांच में पूर्व सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वझे की बहाली और मुंबई पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर और तैनाती में देशमुख के अनुचित हस्तक्षेप के मुद्दों को शामिल करके उच्च न्यायालय के आदेश से बाहर जा रही है।
तुषार मेहता ने राज्य के वकील, रफीक दादा द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि CBI अवैध फोन टैपिंग और पुलिस तैनाती से संबंधित संवेदनशील दस्तावेजों को कथित तौर पर लीक करने के मामले में IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ जांच में पिछले दरवाजे से प्रवेश पाने के लिए देशमुख के खिलाफ चल रही तहकीकात का इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़े —सेना और पुलिस के 14 हजार पदों पर मिल रही हैं नौकरियां, रिक्तियों के लिए कर सकते हैं आवेदन
महाराष्ट्र सरकार CBI को वझे की बहाली से संबंधित दस्तावेज नहीं दे रही
अदालत ने पूछा कि क्या CBI तीन सदस्यीय समिति के खिलाफ भी जांच कर रही है, जिसने वझे की बहाली को मंजूरी दी थी? इस पर मेहता ने कहा कि वह तफ्तीश करना तो चाहती है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार CBI को वझे की बहाली से संबंधित दस्तावेज नहीं दे रही है। राज्य सरकार के वकील दादा ने कहा कि उच्च न्यायालय यह अनुमान नहीं लगा सकता कि प्रारंभिक जांच का निर्देश देने वाले अदालत के आदेश के तहत राज्य सरकार के लिए जरूरी है कि वह CBI को वे दस्तावेज दे जो उसने मांगे हैं। हाईकोर्ट बुधवार को मामले में अगली सुनवाई करेगा।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|