Car fell into Chambal river in Kota, Rajasthan, 9 people including the groom died in the accident
National

राजस्थान के कोटा में चंबल नदी में गिरी कार,हादसे में दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत

Khaskhabar/राजस्थान के कोटा में हुए भयानक सड़क हादसे में दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे मे दूल्हे समेत अन्य लोगों को ले जा रही कार चंबल नदी में गिए गई जिससे हादसे में 9 लोगों की मौत होने की सूचना है।राजस्थान के कोटा में चंबल नदी में गिरने से एक कार में सवार 9 लोगों की मौत हो गई। ये लोग एक शादी में जा रहे थे।

Khaskhabar/राजस्थान के कोटा में हुए भयानक सड़क हादसे में दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे मे दूल्हे समेत अन्य लोगों को ले जा रही कार चंबल नदी में गिए गई जिससे हादसे में 9 लोगों की मौत
Posted by khaskhabar

कोटा केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बारात उज्जैन जा रही थी

क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है। एसपी सिटी कोटा केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बारात उज्जैन जा रही थी, बस आगे निकल गई ये गाड़ी रास्ता भटक कर छोटे पुल पर आ गई और नियंत्रण से बाहर होकर नदी में गिर गई।

स्पीड ब्रेकर के कारण बेकाबू हुई कार करीब 15 फीट नीचे चंबल नदी में जा गिरी

7 शव गाड़ी से और 3 शव रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी से बरामद की गई हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा कोटा में छोटी पुलिया पर हुआ है।मालूम हो कि स्पीड ब्रेकर के कारण बेकाबू हुई कार करीब 15 फीट नीचे चंबल नदी में जा गिरी। मृतकों में दूल्हा और उसके परिजन के अलावा ड्राइवर भी शामिल था। जानकारी के अनुसार बारात मध्य प्रदेश के उज्जैन आ रही थी।

कोटा में चंबल नदी में कार गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मृत्यु

पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। क्रैन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष रामेस्वर ने ट्वीट कर कहा कि कोटा में चंबल नदी में कार गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मृत्यु की बेहद दुःखद खबर मिली है।

यह भी पढ़े —अध्ययन और गहन विचार-विमर्श के बाद पंचायती राज मंत्रालय ने बिजली उत्पादन करने का किया मसौदा तैयार

घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें

मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें संबल, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। जानकारी हो कि कोटा के नयापुरा चम्बल की छोटी पुलिया से अनियंत्रित होकर नदी में गिरी अर्टिगा कार हादसे में 9 लोगों की हुई मौत, कार में मौजूद लोग सभी बाराती थे ।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|