Khaskhabar/संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था जो 11 फरवरी तक चला था।

इन मुद्दों पर सरकार के घेरेगा विपक्ष विपक्षी दल
विपक्षी दल तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है।इन मुद्दों पर सरकार के घेरेगा विपक्ष विपक्षी दल सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, पीएफ पर ब्याज दर में कटौती और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मुद्दों पर घेर सकता है।
कई सत्रों में कोविड के चलते कई बार कटौती करनी पड़ी
गौरतलब है कि कोविड संक्रमण के कारण संसद सत्र को दो चरणों में चलाने का फैसला लिया गया था। पिछले कई सत्रों में कोविड के चलते कई बार कटौती करनी पड़ी थी। पहले चरण में कोविड प्रोटोकाल के चलते संसद के दोनों सदनों में सांसदों को अलग-अलग पालियों में बैठाया गया।
आम बजट 2022-23 पर हुई चर्चा का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से जवाब दिए
बजट सत्र के पहले चरण की शुरुआत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हुई थी.(Lok Sabha) की कार्यवाही शुक्रवार को 14 मार्च शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई और इस तरह निचले सदन में बजट सत्र का पहला चरण संपन्न हो गया. वहीं राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही आम बजट 2022-23 पर हुई चर्चा का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से जवाब दिए जाने के बाद शुक्रवार को 14 मार्च सुबह दस बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है और इसी के साथ उच्च सदन में भी बजट सत्र का पहला चरण संपन्न हो गया.
यह भी पढ़े —बंगाल में कम नहीं हो रहा राजनीतिक हिंसा, दो पार्षदों की गोली मारकर हत्या
बजट सत्र के प्रथम चरण में सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और सकारात्मक सहयोग
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इसी प्रकार आम बजट पर सामान्य चर्चा के लिए आवंटित 12 घंटे के स्थान पर कुल 15 घंटे 33 मिनट चर्चा हुई जिसमें 81 सदस्यों ने भाग लिया और 63 अन्य सदस्यों ने अपने लिखित भाषण सभा पटल पर रखे. ओम बिरला ने बजट सत्र के प्रथम चरण में सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और सकारात्मक सहयोग को रेखांकित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चुनौतियों के बावजूद सांसदों ने सदन में देर रात तक कार्य करते हुए अपने संवैधानिक दायित्वों को प्रतिबद्धता के साथ निभाया, जिससे हम 121 प्रतिशत की उच्च कार्य उत्पादकता प्राप्त कर सके.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|