BSF seized gold worth 4.55 crores hidden in a truck
National

ट्रक में छिपाकर लाया गया 4.55 करोड़ का सोना बीएसएफ ने किया जब्त

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 145 बटालियन के जवानों ने गुप्त जानकारी के आधार पर भारत-बांग्लादेश के पेट्रापोल सीमा पर 66 सोने की बिस्कुट के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. उसका एक साथी फरार बताया गया है.

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 145 बटालियन के जवानों ने गुप्त जानकारी के आधार पर भारत-बांग्लादेश के पेट्रापोल सीमा पर 66 सोने की बिस्कुट

सोना बांग्लादेश से भारतीय सीमा में लौटे ट्रक में छिपाकर लाया गया था

ट्रक से जब्त सोने की बिस्कुट का वजन आठ किलो 311.61 ग्राम है. इसकी कीमत 4 करोड़ 54 लाख 97 हजार 753 रुपये बताये गये हैं. तस्करी का यह सोना बांग्लादेश से भारतीय सीमा में लौटे ट्रक में छिपाकर लाया गया था.

पोट्रापोल में आयी हुई सभी ट्रकों की तलाशी अभियान शुरू किया

बीएसएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें खबर मिली थी कि बांग्लादेश से तस्करी का सोना भारतीय सीमा में लाया गया है. इस जानकारी के बाद बांग्लादेश से पिछले एक से दो दिनों में पोट्रापोल में आयी हुई सभी ट्रकों की तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसी तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रक से कुल 66 सोने की बिस्कुट जब्त की गयी.

बीएसएफ की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा

इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ट्रक के चालक को पकड़कर सोने की बिस्कुट के साथ स्थानीय कस्टम विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. इसे भारतीय सीमा में किसके हवाले करना था, इस बारे में पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बीएसएफ की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़े — लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा भारतीय शेयर बाजार

बीएसएफ ने लाखों के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया

ऐसे में अब तक बीएसएफ ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. आगे भी अभियान चलाने को लेकर कई योजनाएं भी बनाई जा रही है. इसके पहले भी बीएसएफ ने लाखों के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|