Brilliant work of Yogi government in the midst of turmoil, got 21963 loudspeakers removed in three days
National

घमासान के बीच योगी सरकार का शानदार काम, तीन दिन में उतरवाये 21963 लाउडस्पीकर

khaskhabar/महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों में जहां लाउडस्पीकर को लेकर घमासान मचा हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दोनों पक्षों की सहमति से शानदार काम किया है। उत्तर प्रदेश में धर्मगुरुओं से समन्वय बनाकर धार्मिक स्थलों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं या फिर उनकी आवाज कम की जा रही है। कई स्थानों पर तो लोग खुद आगे आकर इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

khaskhabar/महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों में जहां लाउडस्पीकर को लेकर घमासान मचा हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दोनों पक्षों की सहमति से शानदार काम किया
Posted by khaskhabar

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज परिसर के भीतर ही रहने के निर्देशों

लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर उपजे विवाद के बाद उत्तर प्रदेश में इसे लेकर बेहद संवेदनशीलता से कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज परिसर के भीतर ही रहने के निर्देशों के बाद पुलिस ने कार्रवाई के कदम बढ़ाये हैं।उत्तर प्रदेश में तीन दिनों में युद्ध स्तर पर की जा रही कार्रवाई के तहत धार्मिक स्थलों से 21963 लाउडस्पीकर उतरवाये गये हैं।

प्रविधानों का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने का निर्देश दिया

इतना ही नहीं, निर्धारित मानकों के अनुरूप 42 हजार 332 से अधिक लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी कराई गई है।गृह विभाग ने हाई कोर्ट के आदेश के तहत प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के प्रविधानों का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन व पुलिस धर्मगुरुओं से वार्ता कर यह कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।

किसी नये स्थान पर लाउडस्पीकर लगाये जाने की अनुमति दिये जाने पर भी रोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भी अधिकारियों को लाउडस्पीकर को लेकर प्रभावी कार्रवाई किये जाने के सख्त निर्देश दिये थे। उन्होंने किसी नये स्थान पर लाउडस्पीकर लगाये जाने की अनुमति दिये जाने पर भी रोक लगा दी थी।उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम तक 10923 लाउडस्पीकर उतरवाये गये थे, जबकि 35221 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई थी।

ईद व अक्षय तृतीय पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किये जा रहे

शुक्रवार शाम तक यह कार्रवाई लगभग दो गुना हो गई। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि 29 हजार 808 धर्मगुरुओं से वार्ता की गई है।उन्होंने कहा कि समन्वय बनाकर लाउडस्पीकर को लेकर कार्रवाई के साथ ही ईद व अक्षय तृतीय पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किये जा रहे हैं। डीजीपी मुख्यालय स्तर से हर जोन व पुलिस कमिनरेट में की जा रही कार्रवाई की मानीटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े —नैनीताल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 37 हजार डीएलएड अभ्यर्थियों के सरकारी शिक्षक बनने का रास्ता साफ

धर्मगुरुओं से समन्वय बनाकर यह कार्रवाई हो रही है और इसमें लोग खुद आगे आकर सहयोग कर रहे

शासन के निर्देशों के अनुरूप 26 अप्रैल से अब तक लगभग 22 हजार लाउडस्पीकर उतरवाये गये हैं और 42 हजार 332 से अधिक लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी कराई गई है।धर्मगुरुओं से समन्वय बनाकर यह कार्रवाई हो रही है और इसमें लोग खुद आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। लोगों को इस बात के लिए जागरूक भी किया जा रहा है कि कहीं लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित परिसर से बाहर न जाये, जिससे किसी को कोई परेशानी न हो।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|