khaskhabar/कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय बॉक्सर्स शानदार खेल दिखा रहे हैं. अब अमित पंघल और जैस्मीन लैंबोरिया ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अमित ने 51 किलोग्राम फ्लाइवेट वर्ग में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को मात दी.

गेम्स में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी
26 साल के अमित पंघल बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है.अब अमित पंघल और जैस्मीन लैंबोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाकर बॉक्सिंग में भारत के पांच मेडल पक्के कर दिए हैं.
विकास कृष्णन ने 2011 और शिवा थापा ने 2015 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था
अमित के अलावा छह भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य जीता है. विजेंद्र सिंह ने 2009 में यह कारनामा किया था जबकि विकास कृष्णन ने 2011 और शिवा थापा ने 2015 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.
फ्लाइवेट वर्ग में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को सर्वसम्मति के आधार पर 5-0 से मात दी
इसके अलावा गौरव विधूड़ी, मनीष कौशिक और आकाश कुमार भी वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज हासिल कर चुके हैं.अमित ने गुरुवार को पुरुषों के 51 किलोग्राम फ्लाइवेट वर्ग में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को सर्वसम्मति के आधार पर 5-0 से मात दी. वहीं जैस्मीन लैंबोरिया ने 60 किलो भारवर्ग में न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को 4-1 से मात दी.
पहले राउंड-16 में भी 5-0 से मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई
पहले राउंड में एक जज द्वारा अमित पंघल के खिलाफ 9-10 से दिए फैसले को छोड़ दें, तो हर राउंड में यह भारतीय मुक्केबाज ने अपने विरोधी खिलाड़ी पर हावी 26 साल के अमित ने इससे पहले राउंड-16 में भी 5-0 से मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी. इससे पहले वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन, नीतू घंघस और हुसामुद्दीन मोहम्मद भी सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल जीतना सुनिश्चित कर लिया था.
यह भी पढ़े —कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने हासिल किया जूडो में सिल्वर मेडल
भारत को अबतक 18 मेडल मिले हैं जिसमें पांच गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल शामिल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अबतक 18 मेडल मिले हैं जिसमें पांच गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. खास बात यह है कि इसमें दस मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं. वहीं जूडो में तीन मेडल जबकि लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और स्क्वॉश में भारत को एक मेडल मिला है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |