Khas Khabar/ पाकिस्तान में इजराइल के विरोध में आयोजित रैली (जुलूस) के दौरान शुक्रवार को हुए बम धमाके में सात लोग मारे गए और 13 घायल हुए हैं। यह घटना पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हुई और इस घटना की जिम्मेदारी अभी किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है।
यह रैली इजराइल से मुकाबला कर रहे फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन जताने एवं इजराइल की निंदा करने के लिए निकाली जा रही थी। दोनों पक्षों के बीच 11 दिन तक चले संघर्ष में 240 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं। बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने बताया है कि जुलूस जब चमन शहर के मुर्गी बाजार इलाके से गुजर रहा था, तभी जोरदार धमाका हुआ। धमाके में सात लोगों की मौत हुई है और 13 घायल हुए हैं।

यह भी पढ़े – भारत में ऑनलाइन कैसिनो में भारी उछाल,जानिये क्या है उसकी बड़ी वजह
कई पाकिस्तानी बड़े अधिकारिओ का मानना है की ये हमला इजराइल के ख़ुफ़िया विभाग द्वारा करवाया गया है। पाकिस्तान में ये लोग ईरान का बॉर्डर क्रॉस करके आने की भी सम्भावना है। पाकिस्तान इस हमले को उनकी मुहीम को कमजोर करने की साजिश के तौर पर देख रहा है।
हाल में ही पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ने CNN न्यूज़ के साथ इंटरव्यू में बताया की इजराइल के संमंध ताकतवर लोगो के साथ है और पाकिस्तान कभी भी इजराइल को मान्यता नहीं देग। इजराइल ने फिलिस्तीनी लोगो के साथ अत्याचार किया है।
आइईडी से धमाका तब किया गया जब रैली खत्म होने के करीब थी
पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और बम के टुकड़ों की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाका आइईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्प्लोसिव डिवाइस) के जरिये हुआ। यह वाहन में फिट करके लाया गया था और धमाका तब किया गया जब रैली खत्म होने के करीब थी।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|