Bollywood producer Nitin Manmohan died in Mumbai, was on ventilator for 15 days
Entertainment

बॉलीवुड प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का मुंबई में निधन, 15 दिन से थे वेंटिलेटर पर

बॉलीवुड प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का मुंबई में निधन हो गया है. वे कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. साल के आखिरी दिनों में बॉलीवुड की एक और हस्ती ने हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. फिल्म प्रोडूसर नितिन मनमोहन का 60 साल की उम्र में गुरुवार की सुबह मुंबई में निधन हो गया है. वे 3 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती थे और पिछले 15 दिनो से वे वेंटिलेटर पर थे. उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

 बॉलीवुड प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का मुंबई में निधन हो गया है. वे कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. साल के आखिरी दिनों में बॉलीवुड की एक और हस्ती

नितिन मनमोहन के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर

बता दें कि वेटरेन फिल्म मेकर नितिन मनमोहन को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें नवी मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत लगातार खराब हो रही थी. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और आज उनकी मौत का दुखद समाचार आया है. वहीं नितिन मनमोहन के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.

पिता की तरह ही नितिन मनमोहन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे

बता दें कि नितिन मनमोहन फिल्मों के फेमस विलेन मनमोहन के बेटे हैं, जिन्हें ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ समेत कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है. अपने पिता की तरह ही नितिन मनमोहन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे.

यह भी पढ़े —फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना करना इजरायली फिल्मकार को पड़ा भारी

करियर में कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया

उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया. इनमें ‘बोल राधा बोल’ (1992), ‘लाडला’ (1994), ‘यमला पगला दीवाना’ (2011), ‘आर्मी स्कूल’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ (2001), ‘दस’ (2005), ‘चल मेरे भाई’ (2001), ‘महा-संग्राम’ (1990), ‘इंसाफ: द फाइनल जस्टिस’ (1997), ‘दीवानगी’, ‘नई पड़ोसन’ (2003), ‘अधर्म’ (1992), ‘बाघी’, ‘ईना मीना डीका’, ‘तथास्तु’, ‘टैंगो’सहित कई बड़ी फिल्में हैं.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|