Khaskhabar/संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के फूलपुर कस्बे में स्थित यूरिया बनाने वाली इफको फैक्ट्री (IFFCO Factory) में ब्वायलर फटने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौत (Death) हो गई है, जबकि आधा दर्जन मजदूर हादसे में घायल हुए हैं. घायलों को फैक्ट्री से निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही फैक्ट्री के अंदर राहत और बचाव कार्य भी चल रहा है.

फैक्ट्री प्रबंधन पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मौके पर पहुंची फूलपुर थाना पुलिस और एसपी गंगा पार धवल जायसवाल लोगों को समझाने बुझाने में लगे हैं. लेकिन, फैक्ट्री के मेन गेट पर कर्मचारियों के परिजनों का भारी जमावड़ा हो लगा है. लोग फैक्ट्री के बाहर कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा भी कर रहे हैं. इस बीच एंबुलेंस को रोक कर लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों से भी तीखी बहस की है. लोग कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
नाराज लोगों ने इलाहाबाद-जौनपुर हाईवे को किया जाम
हाससे से नाराज लोगों और पीड़ितों के परिजनों ने नाराज होकर इलाहाबाद-जौनपुर हाईवे को जाम कर दिया है. सैंकड़ों में की तादात में लोग सड़कों पर जुट गये हैं. नाराज लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं. खबर है कि लोगों ने मामूली पथराव भी किया है. इसके बाद से बाजार को बंद करा दिया गया है. सड़क पर उतरे लोग इफको प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
इसके बाद भाजपा सांसद केसरी देवी पटेल और विधायक प्रवीण पटेल और इफको अधिकारी और कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के बीच हुई बातचीत में इकाई प्रमुख ने दोनों मृतकों के परिजनों को नौकरी और मुआवजे का लिखित आश्वासन दिया था।
दिसंबर में हुआ था बड़ा हादसा
प्रयागराज के फूलपुर स्थित इसी इफको फर्टिलाइजर कंपनी के प्लांट में 23 दिसंबर को बड़ा हादसा हुआ था. प्लांट में यूरिया बनाने के लिए उपयोग में आने वाली अमोनिया गैस का अचानक रिसाव शुरू होने से इफको के दो अधिकारियों की मौत हो गई थी. वहीं गैस रिसाव की चपेट में आने से इफको में तैनात 15 कर्मचारियों की तबीयत खराब हो गई थी.
कंपनी में अमोनिया व यूरिया निर्माण यूनिट में रोज की तरह रात 10 बजे से नाईट शिफ्ट में तैनात कर्मचारी अपने-अपने काम पर लगे हुए थे. करीब 11.30 बजे के करीब यूरिया उत्पादन यूनिट में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा, जिससे वहां अफरातफरी मच गई थी. वहीं इस बार बायलर फटने से एक आदमी की मौत हो गई है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|