khaskhabar/खुफिया विभाग ने बिहार में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। यह हमला महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन भी हो सकता है। इस दिन बिहार के प्राय: सभी मंदिरों और शिवालयों में काफी भीड़ जुटती है। आतंकी इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। खुफिया विभाग के अलर्ट के बाद छपरा का जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है।

सोनपुर में भगवान हरिहरनाथ यानी शिव का काफी प्राचीन मंदिर
छपरा के जिलाधिकारी अमित कुमार ने छपरा सदर, मढ़ौरा और सोनपुर के एसडीओ को इस बाबत जरूरी एहतियाती इंतजाम करने को कहा है। छपरा जिले के सोनपुर में भगवान हरिहरनाथ यानी शिव का काफी प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर पटना और वैशाली जिलों के मुख्यालय से बिल्कुल सटा हुआ है। इस वजह से यहां शिवरात्रि पर काफी भीड़ होती है।
11 मार्च को मनेगा महाशिवरात्रि का पर्व
छपरा डीएम के पत्र के मुताबिक इस दिन शिव बारात, शोभा यात्रा, भीड़-भाड़ वाले इलाके, मेला क्षेत्र, रेल यातायात व ट्रेन पर आतंकी हमला हो सकता है। डीएम ने मंदिरों और सभी भीड़भाड़ वाले स्थलों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है। खुफिया विभाग के अलर्ट के मुताबिक इंडियन मुजाहिद्दीन और आइएसआइ का स्लीपर सेल महाशिवरात्री पर्व पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे सकता है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|