Bigg Boss 14:बिग बॉस 14 के लिए नई टैग लाइन की चर्चा है। वहीं ख़बरों की मानें तो सलमान ख़ान शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं।बिग बॉस 13 को मिली सफलता के बाद से शो के मेकर्स इसके अलगे सीज़न को लेकर काफी उत्साहित हैं। शो के होस्ट सलमान ख़ान को छोड़कर फॉर्मेट, कंटेस्टेंट, टैगलाइन और शूटिंग एरिया सब कुछ बदलने की तैयारी की जा रही है। नए सेलेब्स को अप्रोच किया जा रहा है और नई टैग लाइन भी आ चुकी है। वहीं, ख़बरों की मानें, तो इसकी शूटिंग भी इस बार नई जगह हो सकती है।

Bigg Boss 14 Shooting:अपने फॉर्महाउस पर शूटिंग कर सकते हैं सलमान ख़ान
कोरोना वायरस की वज़ह से लंबे समय तक शूटिंग बंद रही है। अब महाराष्ट्र सरकार ने कुछ सरतो के साथ शूटिंग की इज्जात दी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि सिंतबर तक शो की शूटिंग शुरू हो सकती है। बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शो को सिंतबर में ऑन एयर किया जाएगा। इसके लिए सलमान ख़ान अपने पनवेल स्थित फॉर्म हाउस पर ही शूटिंग कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस वक्त वह इस फॉर्म हाउस पर धान की खेती कर रहे हैं और खेतो में ट्रेक्टर भी चला रहे है।

नए लोगों को किया गया अप्रोच, नया होगा फॉर्मेट
इस शो के मेकर्स ने भी कमर कस ली है। कुछ सेलेब्स को अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो नए सीज़न के लिए करण कुंद्रा, निया शर्मा, विवियन डीसेना और मनसी श्रीवास्तव की चर्चा हो रही है। वहीं, कुछ समय पहले टिक टॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी को भी अप्रोच किए जाने की चर्चा सामने आई थी। सेलेब्स के अलावा इस बार दर्शकों को फॉर्मेट भी बदला दिखेगा। इस बार शो में लॉकडाउन का असर देखने को मिल सकता है। मतलब फॉर्मेट में सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जीचें देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़े-Gujarat: आर्मी के बाद लगा Gujarat Police के सोशल मीडिया पर बैन, जारी हुए नए नियम
Bigg Boss 14 New Tagline:बिग बॉस की नई टैगलाइन
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के अगले सीज़न के लिए टैगलाइन का चुनाव कर लिया गया है। इस बार शो की टैगलाइन होगी, ‘बिग बॉस 14 होगा रॉकिंग’। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इससे पहले 13वें सीज़न की टैगलाइन थी -‘बिग बॉस टेड़ा’। ख़ास बात है कि पिछला सीज़न अपने टैगलाइन पर बिल्कुल ही खरा उतारा।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है।