रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक से राजधानी कीव पहुंच गए हैं. उन्होंने एक तरफ राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है, तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की हर संभव मदद करने का भी ऐलान किया है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि अमेरिका लगातार यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कीव पहुंच गए
रूस और यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरे होने को है. जमीन पर स्थिति अभी भी विस्फोटक बनी हुई है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कीव पहुंच गए हैं. वे राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करने जा रहे हैं. अब मुलाकातें तो पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन ये पहली बार है जब राष्ट्रपति बाइडेन राजधानी कीव पहुंचे हैं. उनका वहां पहुंचना मायने रखता है, कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
अमेरिका लगातार यूक्रेन के समर्थन में खड़ा है और उसे हर तरह की सहायता दी जाएगी
राष्ट्रपति जो बाइडेन की ये एक सरप्राइज विजिट मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था. अब जब बाइडेन कीव पहुंच गए हैं, यूक्रेन की नए सिरे से मदद की जाएगी. एक जारी बयान में राष्ट्रपति बाइडेन ने इस बात का ऐलान भी कर दिया है. जोर देकर कहा गया है कि अमेरिका लगातार यूक्रेन के समर्थन में खड़ा है और उसे हर तरह की सहायता दी जाएगी.
यह भी पढ़े —नील मोहन को सुसान डायने वोज्स्की के इस्तीफे के बाद मिली यू-ट्यूब की कमान
यूक्रेन के लिए अमेरिका का खुला समर्थन
जेलेंस्की ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दौरे पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि ये यूक्रेन के लिए अमेरिका का खुला समर्थन है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|