Khaskhabar/महाराष्ट्र में भंडारा के जिला अस्पताल से बेहद दर्दनाक खबर (Bhandara Tragedy) सामने आई है। इस हॉस्पिटल में आग लगने की वजह से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। ये हादसा शुक्रवार रात दो बजे हुआ है। इसकी वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 7 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थे। बच्चों की दर्दनाक मौत से उनके परिजनों पर कोहराम मचा (Bhandara Tragedy) हुआ हैं।

बॉलीवुड के कुछ सितारों ने भी संवेदना जताई
ANI के अनुसार, रात 2 बजे हॉस्पिटल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (Newborn Care Unit) में आग लगने 10 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 7 बच्चों को बचा लिया गया है। इस घटना को लेकर बॉलीवुड के कुछ सितारों ने भी संवेदना जताई है। सुरपस्टार अनुपम खेर ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन बच्चों के परिवारों के लिए है जिन्होंने हादसे में अस्पताल की आग में अपनी जान गंवाई।
‘ये बेहद दर्दनाक है…बेहद दुखद।’
ये एक ऐसी त्रासदी है, जो शब्दों में बया नहीं की जा सकती। उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं।’ तो वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा (Genelia D’Souza) को जब इस हादसे के बारे में पता चला तो वो उस मंजर को सोचकर ही डर गई। उन्होंने इस पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि- ‘ये बेहद दर्दनाक है…बेहद दुखद।’
बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान एक नर्स ने जब दरवाजा खोला तब कमरे में चारों तरफ धुआं ही धुआं था। (Bhandara Tragedy) नर्स ने अस्पताल के अधिकारियों को सूचना दी और अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। इस हादसे के महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा
इस ऐलान को लेकर उर्मिला मातोंड़कर ने महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद कहा है।इस दर्दनाक घटना का संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के स्वस्थ मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाएगा.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|