Khaskhabar/सितंबर में होने वाली ज्यूइश होलिडे के पूर्व भारतीय खुफिया एजेंसियों ने देशभर में आतंकी वारदात की आशंका व्यक्त की है। इसके चलते देशभर में हाईअलर्ट जारी किया गया है। यहूदी नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस चेतावनी में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि आतंकी संगठन इजरायली नागरिकों को निशाना बना सकते हैं।

अफगानिस्तान में तालिबान प्रभुत्व के बाद देश में आतंकी वारदात
खास बात यह है कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता ग्रहण करने के पूर्व भारत में यह चेतावनी जारी की गई है। भारत यह आशंका जता चुका है कि अफगानिस्तान में तालिबान प्रभुत्व के बाद देश में आतंकी वारदात में इजाफा हो सकता है।बता दें कि देशभर में छह सितंबर से ज्यूइश होलिडे की छुट्टियां शुरू होंगी। खुफिया जानकारी के अनुसार आतंकवादी संगठन इजरायली नागरिकों या यहूदी नागरिकों को निशाना बना सकते हैं। इस चेतावनी में आगे कहा गया है कि आतंकवादी समूह यहूदियों के धार्मिक स्थलों को भी अपना निशाना बना सकते हैं।
कर्मचारियों के आवास के साथ यहूदी सामुदायिक केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई
एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार उन्होंने दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। एहतियात के तौर पर इजरायली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास के साथ यहूदी सामुदायिक केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।अधिकारी ने कहा कि 29 जनवरी को नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के समीप एक कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था। इसको इस कड़ी के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े —टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन,वजह हार्ट अटैक बताई जा रही
पिछले महीने इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की जांच एनआईए कर रही
अधिकारी ने कहा कि देश के विभिन्न सुरक्षा बलों के साथ यह चेतावनी साझा की गई है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सकती है। बता दें कि पिछले महीने इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। पहले इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा द्वारा आईईडी विस्फोट से संबंधित आरोपों के तहत की जा रही थी। गृह मंत्रालय ने इस साल 2 फरवरी को यह मामला एनआईए को सौंपा था।