Khaskhabar/Balrampur Case:सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के पीड़ित परिवार को भी न्याय दिलाने की बड़ी मुहिम शुरू की है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पीड़ित परिवार से भेंट की।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने डीआइजी डॉ. राकेश कुमार, डीएम कृष्णा करुणेश व एसपी देवरंजन वर्मा के साथ तुलसीपुर में करीब 20 मिनट तक घटना से जुड़ी जानकारी ली। उसके बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए गैंसड़ी पहुंचे।
मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आरोपितों को फांसी की सजा
गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र में छात्रा के साथ हैवानियत की दास्तां सुनकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। अपर मुख्य सचिव गृह ने कहाकि पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बिटिया की नृशंस हत्या के बारे में विस्तार से बताया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिटिया को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हैं। फास्ट ट्रैक न्यायालय में सुनवाई के साथ ही आरोपिताें को सख्त सजा दिलाने के लिए आवश्यक पैरवी की जाएगी। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक न्यायालय में होगी। साथ ही उच्च स्तर से नियमित मॉनीटरिंग की जाएगी। मामले में कोई भी दोषी बचने न पाए, इसके लिए उच्चाधिकारियों के साथ मंथन किया जाएगा।
Balrampur Case:बलरामपुर में 22 सितंबर 22 वर्षीया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म
छात्रा की मां ने राेते हुए घटना के मुख्य आरोपित शाहिद को रिमांड पर लेने की गुजारिश की। रिमांड पर लेने पर ही वह घटना में शामिल अन्य आरोपितों का नाम उगलेगा। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय का भरोसा दिलाया। पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश व पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा मौजूद रहे।आपको बता दे बलरामपुर में 22 सितंबर 22 वर्षीया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |