Auraiya:उत्तरप्रदेश के औरैया जिले में शुक्रवार को प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी समेत 24 नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 557 हो गयी । यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि आज जिले के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी समेत 24 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं जबकि 44 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों लौटे हैं।

जैसा की आप सभी जानते है की कोरोना महामारी और भी भयाभय होती जा रही है। पहले मामले सिर्फ सेहरो तक सीमित थे लेकिन धीरे धीरे यह अब जिला स्तर पर भी बढ़ने चालू हो गए है। इसी बात की जानकारी देते हुए डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज जो नये मरीज पाये गये हैं उनमें जिले के 50 वर्षीय प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के अलावा औरैया शहर के मोहल्ला तिलकनगर व गोविंदनगर में दो-दो व मोहल्ला सत्तेश्वर, ब्रह्मनगर, रुहाई मोहाल, बैहन टोला में एक-एक इसके अलावा एरवा पछेला में चार, बरकीटोला फफूंद में तीन, सहार व दानशाह में दो-दो, देवीदास सहार, रामनगर सहार, नेविलगंज अछ्ल्दा व दिबियापुर में एक-एक मरीज संक्रमित मिला है।

Auraiya-बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया
जिनमें से कई लोग ऐसे मिले जिनमे अब तक कोई लक्षण नहीं पाए गए है। बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 557 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं। राहत की बात यह है की कुल 557 मरीजों में से 329 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, साथ ही अब तक कुल तीन संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 225 मरीज अभी भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़े–केेरल में हुआ बड़ा हादसा, लैंड करते समय फिसला एयर इंडिया का विमान, पायलट समेत 19 लोगो की मौत

शनिवार और रविवार को लॉकडाउन
हलाकि योगी सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहने से कोरोना के मामलो को सफी हद तक नियंत्रित करने में सफल हुए है।जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन के साथ सिर्फ जरुरी सेवाओं को ही छूट होती है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|