Khaskhabar/Anurag Kashyap:फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर एक तेलुगु अभिनेत्री ने ट्विटर पर यौन शोषण (Sexual Assault) का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने कहा है कि फिल्म निर्माता ने उसके साथ जबरदस्ती की और बहुत बुरा बर्ताव किया।’ अभिनेत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर मदद मांगी है।

ट्वीट में लिखा गया है, “कृप्या इस पर एक्शन लें और देश को इस शख्स का असली चेहरा दिखाएं। मुझे पता है यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीज मेरी मदद कीजिए.’
Anurag Kashyap:फिल्म इंडस्ट्री में #MeToo आंदोलन फिर से शुरू
अभिनेत्री के इस आरोप के साथ ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में #MeToo आंदोलन फिर से शुरू हो गया है। ट्विटर पर हैशटैग का इस्तेमाल कर फिल्ममेकर को खरी-खोटी सुनाई जा रही है। कथित पीड़िता को समर्थन देने वालों में अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी शामिल हैं।
कंगना रनौत ने अभिनेत्री के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है. कंगना ने अभिनेत्री के सपोर्ट में ट्विटर पर लिखा, “हर आवाज की अहमियत है. उन्होंने # #MeToo और #ArrestAnuragKashyap भी ऐड किया है.
यह भी पढ़े —INS Viraat: अंतिम यात्रा पर विराट, कई बार निभाई अहम भूमिका; 30 साल तक रहा सेना की शान
अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग:
ट्विटर पर अनुराग कश्यप ट्रेंड कर रहा है और यूजर्स इस विषय पर बात कर रहे हैं. कथित पीड़िता के समर्थन में कई लोग आए हैं और अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |