An employee's wife requested industrialist Harsh Goenka to end the work from home
Business

उद्योगपति हर्ष गोयनका से एक कर्मचारी की पत्नी ने लगाई वर्क फ्राम होम खत्‍म करने की गुहार

Khaskhabar/उद्योगपति आनंद महिंद्रा की तरह दिग्‍गज कारोबारी हर्ष गोयनका भी अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। उद्योगपति हर्ष गोयनका ने गुरुवार को एक ऐसा ट्वीट किया जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अपने ट्वीट में हर्ष गोयनका ने उनके यहां काम करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी का एक लेटर साझा किया है।

Khaskhabar/उद्योगपति आनंद महिंद्रा की तरह दिग्‍गज कारोबारी हर्ष गोयनका भी अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। उद्योगपति हर्ष गोयनका ने गुरुवार को एक ऐसा ट्वीट किया जिस पर लोग
Posted by khaskhabar

कृपया अब वर्क फ्राम होम को खत्‍म करके वर्क फ्राम आफिस शुरू कराएं।

दरअसल उद्योगपति हर्ष गोयनका के कर्मचारी की पत्नी ने उनको पत्र में लिखा है- ‘डियर सर, मैं आपके यहां काम करने वाले एक कर्मचारी की बीवी हूं। मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि कृपया अब वर्क फ्राम होम को खत्‍म करके वर्क फ्राम आफिस शुरू कराएं। वह (पति) कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं और कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखते हैं। यदि उनका वर्क फ्रॉम होम जारी रहा तो ऐसा लगता है कि हमारी शादी टूट जाएगी।’

पुरुष कर्मचारी के साथ सहानुभूति प्रकट कर रहे

उद्योगपति हर्ष गोयनका का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस ट्वीट पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ महिला की तरफदारी कर रहे हैं तो कुछ पुरुष कर्मचारी के साथ सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं। वैसे वर्क फ्राम होम या वर्क फ्राम आफ‍िस के फायदे जो भी हों संयुक्‍त राष्‍ट्र के पिछले आंकड़े बताते हैं कि कोरोना महामारी के दौरान महिलाओं के खिलाफ घरेलू प्रताड़ना के मामले कई देशों में बढ़े हैं।

यह भी पढ़े —तालिबान को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तान पर बनाना होगा दबाव,विश्व पर फिर मंडराया आतंकी खतरा

अलग-अलग कमरों में रहते हैं और सारी चीजें उथल-पुथल करके रख देते हैं

कर्मचारी की पत्नी ने गोयनका को लिखे पत्र में आगे बताया है कि वह (पति) दिन में दस बार कॉफी पीते हैं। वह अलग-अलग कमरों में रहते हैं और सारी चीजें उथल-पुथल करके रख देते हैं। यही नहीं वह लगातार खाना मांगते रहते हैं। मैंने उन्हें कई बार जरूरी फोन कॉल्स के दौरान सोते हुए देखा है। सर, मेरे दो बच्चे हैं जिनकी मुझे देखभाल करनी पड़ती है। आग्रह है कि प्‍लीज मेरी मदद करिए।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|