Amritpal Singh still absconding, internet services suspended in Punjab till March 20
National

अमृतपाल सिंह अभी भी फरार, पंजाब में 20 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं बंद

पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई कि ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को पंजाब पुलिस ने शनिवार को जलंधर के मेहतपुर इलाके से गिरफ्तार किया. सूत्रों के मुताबिक जब अमृतपाल अपने साथियों के साथ मोगा की तरफ जा रहा था तब पंजाब पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी.

 पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई कि 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को पंजाब पुलिस ने शनिवार को जलंधर

जालंधर के नकोदर इलाके से अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया गया

इसी बीच अमृतपाल सिंह की कार लिंक रोड की ओर बढ़ गई और करीब 100 पुलिस वाहनों ने पीछा किया. इसके बाद खबरें सामने आई कि जालंधर के नकोदर इलाके से अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।

बठिंडा समेत अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद

राज्य का माहौल खराब न हो इसके लिए पंजाब सरकार ने पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. बठिंडा समेत अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद हैं हालांकि ब्रॉडबैंड और वाईफाई की सेवा चलती रहेगी।

यह भी पढ़े —MP के बालाघाट में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश,दो पायलट की जलने से मौत

गांव में अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया

अमृतपाल के गांव में अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है मुक्तसर में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरकार के संपर्क में है गृह मंत्रालय

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|