Amit Shah will flag off Run for Unity, will flag off 'Run for Unity'
National

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ,अमित शाह रन फॉर यूनिटी को दिखाएंगे हरी झंडी

देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों भी शिरकत करेंगे।

दौड़ में अलग-अलग वर्गो के हजारों लोग शामिल होंगे

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री सोमवार सुबह 7.15 बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौड़ में अलग-अलग वर्गो के हजारों लोग शामिल होंगे। वहीं अमित शाह सुबह 10.30 बजे पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 12 बजे सरदार पटेल स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई

इस संबंध में शनिवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है। एडवाइजरी के अनुसार, तिलक मार्ग-भगवान दास रोड, पुराना किला रोड-मथुरा रोड, शेरशाह रोड-मथुरा रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, क्यू-प्वाइंट और मानसिंह के चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

दक्षिण-उत्तर से आने-जाने वाले यात्रियों को रिंग रोड लेने के लिए कहा

वहीं दक्षिण-उत्तर से आने-जाने वाले यात्रियों को रिंग रोड-सराय काले खां-आईपी फ्लाईओवर-राजघाट, लाला लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-डब्ल्यू-प्वाइंट-ए-प्वाइंट लेने के लिए कहागया है। पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले और इसके विपरीत आइपी मार्ग-ए-पाइंट-डब्ल्यू-पाइंट-सिकंदरा रोड-मंडी हाउस-विंडसर प्लेस के आसपास फिरोजशाह रोड-अशोक रोड-गोले डाक खाना-आरएमएल-शंकर रोड, एनएच-9 का विकल्प चुन सकते हैं।

यह भी पढ़े —भारत की ये ऐतिहासिक गुफाएं हैं रहस्यों से भरी, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल

आजाद भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

गौरतलब है कि आजाद भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के तौर पर मनाई जाती है। देश में हर साल 31 अक्टूबर के दिन राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है और सरदार पटेल को याद किया जाता है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|