Amit Sadh became Kovid-19 positive amid the threat of Omicron
Health National

नये वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे की आहट के बीच अमित साध हुए कोविड-19 पॉजिटिव

khaskhabar/दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे की आहट महसूस कर रही है और इससे निपटने की तैयारियों में जुट गयी है। वहीं मनोरंजन इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस का असर फिर से गहराने लगा है। मनोरंजन इंडस्ट्री दूसरी लहर के बाद अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रही है, ऐसे में सेलेब्रिटीज का कोरोना वायरस की चपेट में आना चिंताजनक है।

khaskhabar/दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे की आहट महसूस कर रही है और इससे निपटने की तैयारियों में जुट गयी है। वहीं मनोरंजन इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस
Posted by khaskhabar

फॉलोअर्स और दोस्त उन्हें जल्द ठीक होने की दुआएं दे रहे

प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को अलग कर लिया है और घर पर ही क्वारंटाइन में रहूंगा। मुझे यकीन है कि मैं ज्यादा ताकतवर होकर लौटूंगा। कृपया अपना ध्यान रखिए और अपनों का ख्याल रखिए। अमित की इस पोस्ट पर फॉलोअर्स और दोस्त उन्हें जल्द ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं।

तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद वो कोविड-19 पॉजिटिव हो गये

अब बॉलीवुड एक्टर अमित साध ने अपने कोविड-19 संक्रमित होने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी है। अमित ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद वो कोविड-19 पॉजिटिव हो गये हैं। अच्छी बात यह है कि लक्षण हल्के हैं।

अमित साध ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी

सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अप्रैल में जब पैनडेमिक की दूसरी लहर अपना खतरनाक रूप दिखा रही थी, तब अमित साध ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। अमित ने फैसला किया था कि जब दुनिया महामारी से जूझ रही है तो वो अपनी तस्वीरें या वीडियो साझा नहीं करेंगे।

यह भी पढ़े —देश में दाखिल हो चुका है ओमीक्रोन,कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के बयान से आशंका

कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए साझा की

अमित ने अक्टूबर में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ब्रीद- इन टू द शैडोज के दूसरे सीजन की घोषणा की थी, जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं। बता दें, हाल ही काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी। इससे पहले कमल हासन कोरोना पॉजिटिव हुए थे। वेटरन एक्टर ने बताया था कि अमेरिका से लौटने के बाद उन्हें हल्की सी खांसी हुई थी। जांच करवाने पर पता चला कि वो कोविड-19 संक्रमित हो गये हैं।नये वैरिएंट अप्रैल में दूसरी लहर के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स कोविड की चपेट में आये थे।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|