Khaskhabar/देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर 3,194 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय मामले अब 8,397 हो गए हैं।जिनमें से 307 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 94 मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है जबकि चार मरीज वेटिंलेटर पर हैं। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।

इस दौरान 2,069 लोग संक्रमण से ठीक हुए और 9 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई
रविवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 8063 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 578 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। मुंबई में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 29,819 है।पूरे राज्य के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में आज कोरोना के 11,877 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,069 लोग संक्रमण से ठीक हुए और 9 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।
बंगाल में भी कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि का सिलसिला जारी
राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 42,024 हो गए हैं। रविवार को ओमिक्रोन वैरिएंट के 50 मामले आए हैं। राज्य में अब ओमिक्रोन के कुल 510 मामले हो गए हैं।पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि का सिलसिला जारी है। राज्य में रविवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामलों में तेज उछाल देखा गया और इस सीजन में रिकार्ड 6,153 नए मामले सामने आए। इनमें से तीन हजार से अधिक यानी कुल 3,194 नए मामले अकेले राजधानी कोलकाता से हैं।
ब्रिटेन से लौटे पति-पत्नी के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित
कोरोना के नए मामलों के बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। अमेठी में बीते दिनों ब्रिटेन से लौटे पति-पत्नी के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने से जिले में खलबली मची है। इस बीच, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 552 नए केस भी सामने आए हैं।
यह भी पढ़े —‘फर्जी’ नंबर प्लेट वाली बाइक पर सारा अली खान को घुमाना विक्की कौशल को पड़ा भारी,शिकायत दर्ज
कोरोना के नए मामलों के बढ़ने के साथ ही लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट का भी खतरा
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2802 नए मामले दर्ज किए गए, इस दौरान संक्रमित मरीजों में से 12 लोगों की मौत हुई और 2606 लोग संक्रमण से ठीक हुए। केरल में आज ओमिक्रोन वैरिएंट के 45 नए मामले मिले हैं। अब राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों का आंकड़ा 152 पहुंच गया है।बता दें कि कोरोना के नए मामलों के बढ़ने के साथ ही लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट का भी खतरा है। देश में अबतक ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 1500 से ज्यादा हो गए हैं। इनमें 580 लोग ठीक हो चुके हैं।