Khaskhabar/मैक्सिको सिटी में सोमवार रात मेट्रो के पुल का खंभा ढह जाने से मलबे में दबकर 20 लोगों की मौत हो गयी। मैक्सिको सिटी की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि राजधानी के दक्षिणी हिस्से में हुए हादसे में 70 लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंचीं मैक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबौम ने बताया कि पुल का खंभा गिरने से यह दुर्घटना हुई। खंभा ढहने से पुल का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया जिससे मलबे में कई कारें दब गयीं।

सड़क पर चल रही कारें इनकी चपेट में आ गईं
इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई, 70 से ज्यादा घायल हुए हैं। हादसा उस समय हुआ, जब एक मेट्रो ट्रेन ऊपर से गुजर रही थी। दुर्घटना में ट्रेन के डिब्बे पुल से नीचे लटक गए। सड़क पर चल रही कारें इनकी चपेट में आ गईं। स्थानीय चैनल और इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो भी आई है। जो हादसे की भयावहता की तस्वीर पेश कर रही है। राहत कार्य करने वाले दल को सीढि़यां लगाकर मेट्रो की बोगी से मृत और घायलों को निकालना पड़ा।
मेक्सिको की मेयर क्लाउडिया शिनबॉम ने बताया कि कुछ समय तक राहत कार्य रुका रहा, क्योंकि ट्रेन की बोगी लटकी हुई थी, ऐसे समय में मदद करना खतरनाक हो सकता था। बाद में क्रेन भेजने के बाद ही राहत कार्य शुरू हो सका। कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने हादसे को दुखद बताया है।
पिछले साल मार्च में भी यहां दो ट्रेनों की टक्कर हुई थी
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और जवाबदेही भी तय होगी। ज्ञात हो कि इस मेट्रो लाइन 12 के निर्माण के दौरान अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। पिछले साल मार्च में भी यहां दो ट्रेनों की टक्कर हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 41 लोग घायल हुए थे।
यह भी पढ़े –सासाराम में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से 9 लाख की लूट, बैंक में जमा करने जा रहा था
मेट्रो लाइन-12 पर यह हादसा हुआ
दुर्घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े 10 बजे हुई। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें ट्रेन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त दिख रहा है और बचावकर्मी मलबे से लोगों को निकालते नजर आ रहे हैं। मेट्रो लाइन-12 पर यह हादसा हुआ। इस लाइन के निर्माण में कई तरह की अनियमितता बरते जाने के आरोप लगे थे। मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो इबरार्ड ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत दर्दनाक घटना हुई है।’’
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|