Khaskhabar/Galactic Federation:एलियंस (Aliens) मौजूद हैं या नहीं? इस बात की चर्चा हमेशा होती रहती है, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई सबूत नहीं मिले हैं. अब इजराइल के अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख हाइम इशेद (Haim Eshed) ने दावा किया है एलियंस असल में मौजूद हैं और अमेरिका (America) के अलावा इजराइल (Israel) के साथ गुप्त रूप से संपर्क में हैं.

हम सबने अक्सर हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्मों में अंतरिक्ष से एलियंस को आते देखा है जो अक्सर ही पृथ्वी पर आकर काफी तबाही मचाते देखे जा सकते हैं. वहीं एक बहुत बड़ा वर्ग अभी भी इनके अस्तित्व को लेकर असंजस में है. इसी बीच करीब 30 साल तक इजरायल के अंतरिक्ष सुरक्षा कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले 87 वर्षीय हाइम इशेद ने इस पर से पर्दा हटाते हुए एक बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है.

एलियंस का अपना एक संगठन
यरूशलेम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हाइम इशेद (Haim Eshed) ने एक इजरायली अखबार को बताया है कि अमेरिका और इजरायल लंबे समय से एलियंस (Aliens) के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन उनका अस्तित्व इसलिए एक रहस्य बना हुआ है, क्योंकि इंसान अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि एलियंस का अपना गेलेक्टिक फेडरेशन (Galactic Federation) नाम का संगठन है.
पूर्व इजरायली अंतरिक्ष चीफ हाइम इशेद ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि गुप्त रूप से अमेरिका और इजरायल दोनों देश एलियंस के साथ संपर्क में थे. उनका कहना है कि इसके बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी जानते हैं. वहीं एलियंस के अस्तित्व के सवाल पर हाइम इशेद का कहना है कि एलियंस का मानना है कि धरती पर मानव अभी उनके अस्तित्व को मानने के लिए तैयार नहीं हैं इसलिए वह खुद को सबसे दूर बनाए हुए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप इस गैलेक्टिक फेडरेशन के रहस्य को उजागर करने वाले थे
वह कहते हैं कि वे तब तक खुले में नहीं निकलेंगे, जब तक कि मनुष्य विकसित नहीं हो जाता. वे मानवता के विकसित होने और एक ऐसे मुकाम पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं, जहां हम आम तौर पर समझ पाएंगे कि स्पेस और स्पेसशिप क्या है? उन्होंने अमेरिकी सरकार और एलियन्स के साथ एक अनुबंध के बारे में अधिक खुलासा किया जो उन्हें यहां प्रयोग करने की अनुमति देता है. वह बताते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप इस गैलेक्टिक फेडरेशन के रहस्य को उजागर करने वाले थे, लेकिन एलियन्स ने उन्हें रोक दिया. वे मास-हिस्टीरिया का कारण नहीं बनना चाहते हैं.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |