airlines company spicejet paid tribute to sonu sood by printing his photo on planes
Entertainment National

विमान पर लगाई एक्टर की तस्वीर,हवाई कंपनी स्पाइसजेट ने सोनू सूद को कुछ यूं किया सलाम

khaskhabar/कोरोना महामारी में लाखों मजदूरों व बेहाल लोगों को बसों, ट्रेनों और हवाई जहाज से उनके घरों तक मुफ्त में पहुंचाने में सहायता करने वाले सोनू सूद को घरेलू उड्डयन कंपनी स्पाइस जेट ने सेल्यूट करते हुए अपनी कंपनी के स्पाइजेट बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर उकेरी है.

Spicejet salutes sonu sood for his philthropic work in a very special way ANN
POSTED BY KHASKHABAR

सोनू सूद कोरोना काल में मजदूरों और जरूरत मंद लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे। उन्होंने लाखों लोगों की मदद की और प्यार हासिल किया। देशभर में उन्हें इस मदद के लिए सराहा गया तो खूब सम्मान भी मिले। लेकिन अब सोनू सूद को नया सम्मान मिला है जिसे स्पाइस जेट द्वारा दिया गया है।

जी हां, सोनू सूद को घरेलू उड्डयन कंपनी स्पाइस जेट ने सेल्यूट करते हुए अपनी कंपनी के स्पाइजेट बोइंग 737 पर एक्टर की बड़ी सी तस्वीर पोस्ट की। सोनू सूद की विमान पर लगी ये तस्वीर दुनिया ने देखी। इन तस्वीरों को सोनू सूद ने शेयर किया जिसके बाद सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख जैसे सितारों ने भी उनकी एक बार फिर से प्रशंसा की।

स्पाइजेट बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर

घरेलू उड्डयन कंपनी स्पाइस जेट ने सोनू सूद को सेल्यूट करते हुए अपनी कंपनी के स्पाइजेट बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर उकेरी है. इस तस्वीर के साथ सोनू के लिए अंग्रेजी में एक खास पंक्ति भी लिख गई है – ‘ए सैल्यूट टू द सेविअर सोनू सूद’ अर्थात ‘मसीहा सोनू सूद को सलाम’.

न्यूज़ से फोन पर खास बातचीत करते हुए सोनू ने कहा, “ये मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. इससे मुझे याद आया कि जब मैं पहली दफा मुम्बई आया था तो मैं एक अनारक्षित टिकट के जरिए यहां पहुंचा था. अब जब स्पाइस जेट ने मुझे ये सम्मान दिया है तो मैं बेहद विनम्र महसूस कर रहा हूं और साथ ही मुझे बेहद गर्व का एहसास भी हो रहा हूं. मैं बता नहीं सकता हूं कि मुझे कितना अच्छा लग रहा है.”

यह भी पढ़े—मराठा रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा,कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण, प्रकट की चिंता

एक्टर खुशी से फूले नहीं समा रहे

सोनू सूद ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि वह इस कदम से काफी खुश हैं। वह जब पहली बार मुंबई आए थे तो लोकल ट्रेन के टिक लेकर आए थे, आज देश की इतनी बड़ी विमान कंपनी ने उनका चित्र अपने विमान पर उकेरा है। जोकि काफी खुश करने वाला कदम है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|