Khaskhabar/इंटरनेट मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एयर इंडिया का एक विमान गुरुग्राम दिल्ली मार्ग पर एक फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा नजर आ रहा है। विमान के ढांचे के बगल से वाहन आ जा रहे थे। इस विमान के बाबत दिल्ली पुलिस व एयर इंडिया की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा है।

गंतव्य तक उसे ले जाने के दौरान कहीं का यातायात बाधित नहीं
दिल्ली यातायात पुलिस का कहना है कि यदि एयरपोर्ट से कोई विमान का ढांचा कहीं ले जाया जाता है, इसकी पूर्व सूचना यातायात पुलिस को दी जाती है, ताकि गंतव्य तक उसे ले जाने के दौरान कहीं का यातायात बाधित नहीं हो। विमान के ढांचे के बाबत कोई पूर्व सूचना नहीं मिली। इतना ही नहीं यदि कहीं विमान का ढांचा फंसा होता तो यातायात बाधित होने की जानकारी पुलिस को अवश्य मिलती, लेकिन ऐसी कहीं से कोई सूचना नहीं मिली।
यह भी पढ़े —‘जोधा अकबर’ में सलीमा बेगम का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मनीषा यादव दुनिया को कहा अलविदा
ऐसा कोई विमान का कबाड़ एयरपोर्ट से नहीं ले जाया गया
एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि विमान की आयु पूरी होने के बाद विमान के कलपूर्जे को बाहर निकाल लिया जाता है। इसके बाद जो ढांचा बचा होता है उसे कबाड़ में बेच दिया जाता है। डायल का कहना है कि उसकी जानकारी में ऐसा कोई विमान का कबाड़ एयरपोर्ट से नहीं ले जाया गया। डायल का यह भी कहना है कि यह वीडियो फुटओवर ब्रिज आइजीआइ एयरपोर्ट के आसपास का नहीं है।