Air India plane stuck under foot over bridge, Gurugram seems to be trapped under Delhi Marg bridge
National

फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा एयर इंडिया का विमान,गुरुग्राम दिल्ली मार्ग ब्रिज के नीचे फंसा आ रहा नजर

Khaskhabar/इंटरनेट मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एयर इंडिया का एक विमान गुरुग्राम दिल्ली मार्ग पर एक फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा नजर आ रहा है। विमान के ढांचे के बगल से वाहन आ जा रहे थे। इस विमान के बाबत दिल्ली पुलिस व एयर इंडिया की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा है।

Khaskhabar/इंटरनेट मीडिया पर रविवार को एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एयर इंडिया का एक विमान गुरुग्राम दिल्ली मार्ग पर एक फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसा नजर
Posted by khaskhabar

गंतव्य तक उसे ले जाने के दौरान कहीं का यातायात बाधित नहीं

दिल्ली यातायात पुलिस का कहना है कि यदि एयरपोर्ट से कोई विमान का ढांचा कहीं ले जाया जाता है, इसकी पूर्व सूचना यातायात पुलिस को दी जाती है, ताकि गंतव्य तक उसे ले जाने के दौरान कहीं का यातायात बाधित नहीं हो। विमान के ढांचे के बाबत कोई पूर्व सूचना नहीं मिली। इतना ही नहीं यदि कहीं विमान का ढांचा फंसा होता तो यातायात बाधित होने की जानकारी पुलिस को अवश्य मिलती, लेकिन ऐसी कहीं से कोई सूचना नहीं मिली।

यह भी पढ़े —‘जोधा अकबर’ में सलीमा बेगम का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मनीषा यादव दुनिया को कहा अलविदा

ऐसा कोई विमान का कबाड़ एयरपोर्ट से नहीं ले जाया गया

एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि विमान की आयु पूरी होने के बाद विमान के कलपूर्जे को बाहर निकाल लिया जाता है। इसके बाद जो ढांचा बचा होता है उसे कबाड़ में बेच दिया जाता है। डायल का कहना है कि उसकी जानकारी में ऐसा कोई विमान का कबाड़ एयरपोर्ट से नहीं ले जाया गया। डायल का यह भी कहना है कि यह वीडियो फुटओवर ब्रिज आइजीआइ एयरपोर्ट के आसपास का नहीं है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|