Khaskhabar/मुंबई के अंधेरी में रहने वाले एक बुजुर्ग शख्स अहमद शाह ने कई कुत्तों के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी अहमद शाह को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #SorrySheru ट्रेंड
उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अहमद शाह एक कुत्ते के साथ इस तरह का घृणित कृत्य करते देखा जा रहा है।इस मुद्दे को लोगों ने सोशल मीडिया पर उठाया, जिस कारण सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #SorrySheru ट्रेंड करता रहा। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार #SorrySheru के साथ पीड़ित कुत्तों के लिए इंसाफ मांग रहे हैं और साथ ही उन लोगों की आलोचना कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 68 साल के अहमद शाह नाम के बुजुर्ग (Dogs) ने कई कुत्तों के साथ रेप किया. यह मामला बॉम्बे एनिमल राइट नामक संस्था के विजय मोहन मोहनानी ने दर्ज कराया है.
वीडियो के आधार पर डीएन नगर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज
विजय मोहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि अहमद शाह अभी तक कई जानवरों के साथ इस तरह का दुष्कर्म कर चुका है. विजय मोहन के बयान और वीडियो के आधार पर डीएन नगर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स बुजुर्ग को जमकर कोस रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
बताया जा रहा है कि आरोपी अहमद शाह एक सब्जी विक्रेता है जो जुहू गली में रहता है. वारदात का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश जाहिर किया है. विजय मोहनानी को एक स्थानीय व्यक्ति ने अहमद शाह की करतूतों के बारे में जानकारी दी थी और उन्हें बताया था कि वह आवारा कुत्तों के साथ इस तरह की हरकत करता रहता है.
यह भी पढ़े—15 साल पुराने वाहन मालिकों को स्क्रैप पॉलिसी के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन
आरोपित ऐसे कुकृत्य करने का आदी
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने कई बार आरोपी को इस बारे में चेतावनी दी थी लेकिन उसने हर बार इन्हें अनसुना कर दिया था. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपित ऐसे कुकृत्य करने का आदी है और उसे कई बार स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी थी. मोहनानी के बयान और वीडियो के आधार पर डीएन नगर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|