पूर्वोत्तर थाईलैंड के एक ‘डे केयर सेंटर’ में एक पूर्व पुलिसकर्मी ने बृहस्पतिवार को गोलीबारी की जिसमें दर्जनों बच्चों और शिक्षकों की मौत हो गई। हमलावर ने घटनास्थल से भागने के दौरान भी गोलीबारी की जिससे कई और लोग घायल हुए हैं।

मादक पदार्थ से जुड़े मामले में पुलिस सेवा से बर्खास्त किए गए हमलावर
थाईलैंड के इतिहास में सबसे खूनी हमले में कम से कम 36 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ से जुड़े मामले में पुलिस सेवा से बर्खास्त किए गए हमलावर ने बाद में घर जाकर पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
तस्वीरों में दिख रहा है कि स्कूल के फर्श पर छोटे-छोटे बच्चों के शव उनके कंबलों में पड़े हैं
सबसे पहले मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि स्कूल के फर्श पर छोटे-छोटे बच्चों के शव उनके कंबलों में पड़े हैं, जो दोपहर में आराम कर रहे थे। तस्वीरों में दिख रहा है कि उनके सिर पर कटने व गोली के निशान है और वे खून से लथपथ हैं।
हमलावर कार से निकला और बाहर दोपहर का खाना खा रहे व्यक्ति को गोली मार दी
सरकारी प्रसारक थाईपीबीएस को एक शिक्षिका ने बताया कि हमलावर कार से निकला और बाहर दोपहर का खाना खा रहे व्यक्ति को गोली मार दी, जिसके बाद उसने और गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि जब हमलावर बंदूक में गोली भर रहा था, तब वह मौका पाकर स्कूल के अंदर चली आईं। उन्होंने बताया, ‘‘ मैं वापस दौड़कर वहां पहुंची,बच्चे सो रहे थे जिनकी उम्र दो से तीन साल के बीच थी।’’
हमलावर गोली चलाते हुए अंदर दाखिल हो गया
हमला पूर्वोत्तर थाईलैंड स्थित नोंग बुआ लाम्फू शहर में हुआ जो देश के सबसे गरीब इलाकों में से एक है। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘डे केयर सेंटर’ (दिन में बच्चों की देखरेख करने वाला केंद्र जहां आमतौर पर नौकरी पेशा महिलाएं अपने बच्चों को छोड़कर जाती हैं) के कर्मी ने जब बंदूकधारी हमलावर को देखा तो उसने दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन हमलावर गोली चलाते हुए अंदर दाखिल हो गया।
यह भी पढ़े —अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सेना का चीता हेलीकाप्टर क्रैश, पायलट की मौत
नोंग बुआ लाम्फू शहर में स्थित डे केयर में कम से कम 22 बच्चों और दो वयस्कों की मौत हुई
पुलिस ने मारे गए लोगों की विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन कहा है कि पूर्वोत्तर थाईलैंड स्थित नोंग बुआ लाम्फू शहर में स्थित डे केयर में कम से कम 22 बच्चों और दो वयस्कों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कम से कम दो और बच्चों की मौत अन्यत्र हुई है। गौरतलब है कि थाईलैंड में अमेरिका और ब्राजील के मुकाबले गोलीबारी से मौतों की संख्या कम है, लेकिन जापान और सिंगापुर जैसे देशों के मुकाबले अधिक है जहां पर कठोर बंदूक नियंत्रण कानून लागू हैं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|