309 people died with 30,773 new cases, fluctuating in corona cases continues
Health National

30,773 नए मामलों के साथ 309 लोगों की मौत,कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी

khaskhabar/देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में 30,773 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही 309 नए लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

khaskhabar/देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में 30,773 नए कोरोना के मामले
Posted by khaskhabar

वहीं लगातार मरीज कोरोना को मात भी दे रहे हैं। नए 38,945 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 लाख 88 हजार 840 हो गई

हालांकि, केरल में शनिवार को संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली और संक्रमण के 19,352 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 लाख 88 हजार 840 हो गई। वहीं 143 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 23,439 हो गई। बता दें कि शुक्रवार को संक्रमण के 23,260 नए मामले यहां पर दर्ज हुए थे।देश में केरल राज्य की कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यहां से सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं।

अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई

दुनिया में कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई हैं।नए मामलों के दर्ज होने के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,32,158 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 3,34,48,163 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़े —कैप्‍अन अमरिंदर सिंह के इस्‍तीफे के बाद अब तक नए सीएम के लिए नाम का नहीं हो सका एलान

कोरोना से लड़ने के लिए देश में टीकाकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा

जानलेवा कोरोना वायरस से अबतक देश में उतार-चढ़ाव 4,44,838 लोगों की जान गई है। जिस तेजी से मामले दर्ज हो रहे हैं उसी तेजी से कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अबतक देश में 3,26,71,167 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना से लड़ने के लिए देश में टीकाकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। देश में कुल 80,43,72,331 लोगों को टीका लग चुका है। पिछले 24 घंटे में देश में 85,42,732 लोगों को टीका लगा है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|