लंदन। महात्मा गांधी के द्वारा पहना गया गोल्ड प्लेटेड चश्मे को लंदन के एक ऑक्शन हाउस East Bristol Auctions में 288000 euros यानि 25 करोड़ 50 लाख रूपए में बेचा गया। एक्शन हाउस ने इसकी जानकारी ट्ववीट करके दी। उन्होंने ये भी बताया की उन्हें ये बेहद कीमती चश्मा उनके लेटरबॉक्स में मिला जिसके बाद उन्होंने उसे ऑक्शन में ले जाने का फैसला किया। ऑक्शन हाउस के मुताबिक ये चश्मा उन्हें एक व्यक्ति से मिला जिनके अंकल को ये चश्मा खुद महात्मा गांधी जी ने दिया था।

ऑक्शन हाउस ने इसकी सफलता के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल कर सभी बोली कर्ताओं का आभार व्यक्त किया। और उन्होंने इसके साथ ही सबसे अच्छी बोली की कीमत का भी खुलासा करते हुए बताया की भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक महात्मा गांधी का चश्मा 25 करोड़ 50 लाख रूपए में बिका है।
यह भी पढ़े — चीनी कंपनी थी दावेदार, 44 वंदे भारत ट्रेनों के टेंडर रद्द, अब मेक इन इंडिया के तहत बनेगी ये ट्रेन

महात्मा गांधी अपने चीज़े जरुरतमंदो को देने के लिए जाने जाते है और वो अक्सर ऐसा ही किया करते थे। ब्रिटिश ऑक्शन हाउस के मुताबिक उन्होंने ये चश्मा उन्होंने साउथ अफ्रीका में पेट्रोल पंप पर काम करते उन्हें महात्मा गांधी ने दिया था। ब्रिटिश ऑक्शन हाउस के Andrew Stowe ने बताया की उन्हें चश्मे के मालिक ने बोला था की अगर ये कोई काम का नहीं है तो इसे फेक देना। लेकिन जब मैंने उन्हें बताया की इसकी कीमत 15000 euro होगी वो अपनी चेयर से बैठे बैठे गिर गए ।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|