2.34 lakh new cases of corona in India in 24 hours, positivity rate is 14.50 percent
Health

24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले, पॉजिटिविटी रेट हुई 14.50 फीसद

Khaskhabar/देश में कोरोनाके मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 14.50 फीसद है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 165.70 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में पॉजिटिविटी रेट एक्टिव केस वर्तमान में 18,84,937 हैं.

Khaskhabar/देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 14.50 फीसद है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान
Posted by khaskhabar

कोरोना से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,87,13,494 पर पहुंच गई

वहीं रिकवरी रेट फिलहाल 94.21 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 3,52,784 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब देश में कोरोना से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,87,13,494 पर पहुंच गई है. वहीं अब तक कुल 72.73 करोड़ लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है. पिछले 24 घंटों में 16,15,993 कोरोना टेस्ट हुआ है. पिछले 24 घंटों में 893 मौतें दर्ज की गईं.

दिल्‍ली में कोरोन संक्रमण के 4483 नए मामले सामने आए

वहीं देश की राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में उछाल देखा गया. शनिवार शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्‍ली में कोरोन संक्रमण के 4483 नए मामले सामने आए जो किए एक दिन पहले की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्‍यादा हैं.

यह भी पढ़े —कश्मीर में हुई दो मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी सहित पांच आतंकी ढेर

लोगों को मास्क पहनकर ही बाहर जाने की हिदायत

कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार कोविड गाइलाइंस का पालन करने की बात लगातार कह रही है. कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को मास्क पहनकर ही बाहर जाने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|