17 crore 5 trunks found from ED's raid at Aamir Khan's house were stuffed with notes
Business National

आमिर खान के यहाँ हुई ED की रेड घर से मिले 17 करोड़ 5 ट्रंक में ठूंस-ठूंसकर भरे थे नोट

हालही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने एक बड़ी छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कोलकाता एक व्यवसायी जिनका नाम आमिर खान है उनके घर पर छापेमारी की है और 17 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया है। ये एक बड़ी छापेमारी है।

हालही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने एक बड़ी छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कोलकाता एक व्यवसायी जिनका नाम आमिर खान
Posted by khaskhabar

5 ट्रंक में 200 और 500 साथ ही 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे हुए पाए गए

बताया जा रहा है की घर से 10 ट्रक मिले जिनमे से 5 ट्रंक में 200 और 500 साथ ही 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे हुए पाए गए है। वही बता दे की ये छापेमारी व्यवसायी आमिर खान के गार्डन रीच स्थित आवास से की गई है। छापेमारी को शनिवार की सुबह शुरू किया गया है और देर रात तक ये सब कुछ चला है। आपको बता दे की इस छापेमारी में ED की टीम के साथ बैंक अधिकारी और केंद्रीय बल भी साथ मे थे।

छापेमारी ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के प्रावधानों के तहत की

ये छापेमारी ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 के प्रावधानों के तहत की है। फेडरल बैंक के अधिकारियों द्वारा मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर एक शिकायत के आधार पर आमिर खान और अन्य के खिलाफ पिछले साल 15 फरवरी को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में पहली सूचना रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़े —SCO समिट में PM मोदी इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा, समरकंद रवानगी से पहले बताया पूरा प्लान

आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया

वही और जानकारी की बात करे तो ED अधिकारीयों में इस पर पूरी जानकारी देते हुए बताया है की “आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया हुआ है, जिसे धोखाधड़ी करने के लिए बनाया गया थ। इस ऐप से पहले यूजर्स को कमीशन के साथ रिवार्ड दिया गया फिर उनके वॉलेट में कैश भेजा गया। जब यूजर्स को भरोसा हो गया तो वे इस गेमिंग ऐप्लिकेशन के जरिए अधिक पैसे जीतने के लिए पैसे लगाने लगे। “

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|