हांगकांग (रॉयटर्स)। बीते कुछ समय से चल रहे सियासी हलचल और विरोध प्रदर्शन के बीच हांगकांग में अब कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्तर पर फैलने का खतरा कही गुना बढ़ गया है और इसके साथ यह जानलेवा वायरस पुरे समुदाय में फ़ैल गया है जिसे काबू करने में स्वास्थ विभाग को कड़ी म्हणत करनी पड़ेगा। कंट्रोलर ऑफ द सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ के वॉन्गका हिंग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन हांगकांग के लिए काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक चीन शासित हांगकांग में मंगलवार को 14 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से पांच मामलों को बाहरी जबकि नौ मामलों को अंदरुणी बताया गया है। हालांकि जिन मामलों को अंदरुणी बताया गया है, डॉक्टर अब तक उसके स्रोत का पता नहीं लगा सके हैं। गौरतलब है कि जनवरी से लेकर अब तक हांगकांग में इसके कुल 1300 मामले सामने आए हैं। यहां पर इस जानलेवा वायरस की वजह से सात लोगों की जान तक जा चुकी है।
यह भी पढ़े —- MS Dhoni’s Birthday:मस धोनी जन्मदिन पर उनके खेल की प्रसंशा,टीम इंडिया को उनका मिलना खुशी की बात- सौरव गांगुली

बीते कुछ महीने से चल रहे चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कोरोना महामारी के साथ ठंडा पड़ता चला गया और साथ ही चीन द्वारा पेश किये गए राष्ट्रीय सुरखा कानून के बाद हांगकांग में प्रदर्शन फिर से चालू हो गया है और इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता चला जा रहा है। नए सुरक्षा कानून से चीन को हांगकांग में किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और उससे पूछताछ करने की पावर मिल गयी है जिसके बाद से पहले से गुस्साए लोग फिर से रोडो पर आकर प्रदर्शन कर रहे है और अपनी आजादी के लिए अपनी जान को भी दाव पर लगा रहे है।हांगकांग के प्रति चीन के रवैये को देखते हुए कई देशों ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए चीन को आड़े हाथों भी लिया है। वहीं चीन लगातार इसको अंदरुणी मामला बताकर अन्य देशों को इससे दूर रहने की हिदायत देता रहा है।