KhasKhabar|केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन (Harsh Vardhan) ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन (Vaccine) अगले साल (2021) की शुरुआत तक आ जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई तारीख सटीक नहीं है लेकिन वैक्सीन 2021 की शुरुआत में तैयार हो जाएगी। सरकार वरिष्ठ नागरिकों और उच्च जोखिम वाली जगहों पर काम करने वाले लोगों को टीकाकरण के आपातकालीन प्राधिकरण पर विचार कर रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय विशेषज्ञों का समूह एक विस्तृत रणनीति तैयार कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैसे टीका लगाया जाए। ‘रविवार संवाद’ कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि वैक्सीन के ट्रायल के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है। वैक्सीन सुरक्षा, लागत, इक्विटी, उत्पादन समय-सीमा जैसे मसलों पर भी चर्चा जारी है।
यह भी पढ़े — जेल बंदी रिहाई मंच द्वारा कांग्रेस सरकार पर आरोप बैनर तले खोला आदिवासियों ने मोर्चा
स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन (Harsh Vardhan) ने भरोसा दिया कि वैक्सीन पहले उन लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। भले ही वे लोग इसके लिए भुगतान कर पाएं या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि इसका पहला डोज लेने में उनको खुशी होगी ताकि सभी को इसकी सुरक्षा पर भरोसा हो सके। केंद्रीय मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के ट्रायल के दौरान एक प्रतिभागी में कुछ समस्याएं देखी गई थी|

इसके चलते देश में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया गया है। अब ब्रिटेन के दवा एवं स्वास्थ्य नियामक प्राधिकरण (एमएचआरए) ने ट्रायल को सुरक्षित बताते हुए इसे फिर से शुरू करने को मंजूरी दे दी है। वहीं भारत की फार्मा प्रमुख सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की मंजूरी मिलते ही भारत में भी ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का ट्रायल दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|