National

स्वनिधी योजना के लाभार्थियों से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संवाद , योजना लागू करने वाला यूपी पहला राज्य

Khaskhabar/स्वनिधी योजना (Pradhan Mantri Swanidhi Yojana) के तहत मंगलवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के सभी नगर निकायों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।देश में कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन से प्रभावित पटरी व्यवसायियों (Street Vendors) की मदद के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना.योजना के क्रियान्वयन में यूपी देश का पहला राज्य बन गया है और लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर और गाजियाबाद नगर निगम भी देश के टॉप टेन निकायों में शामिल हो गए हैं।

Khaskhabar/स्वनिधी योजना (Pradhan Mantri Swanidhi Yojana) के तहत
Posted by khaskhabar

इसी उपलब्धि को देखते हुए पीएम मोदी आज लाभार्थियों से जुड़ेंगे, वहीं कार्यस्थल पर मौजूद तीन लाभार्थियों से विशेष तौर पर बात करेंगे। इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार समेत सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

तीन स्ट्रीट वेंडर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संवाद, प्रीति, सुमेला और पवन का हुआ चुनाव

मोदी मंगलवार सुबह पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इसके लिए ताजनगरी के स्ट्रीट वेंडर पवन, सुमेला और प्रीति का चयन किया गया है। लॉकडाउन में आई आर्थिक परेशानी को तीनों ने स्वनिधि योजना में मिले 10-10 हजार रुपये के ऋण से दूर किया। सुमेला बोदला में खिलौने और प्रीति ताजगंज में नारियल पानी और फल बेचती हैं। पवन का शिल्पग्राम के पास चाय का खोखा है।

Khaskhabar/स्वनिधी योजना (Pradhan Mantri Swanidhi Yojana) के तहत
Posted by khaskhabar

स्वनिधि योजना में सड़कों और फुटपाथ पर सामान बेचने वाले गरीबों को 10 हजार रुपये का ऋण दिया जा रहा है। आगरा के ऐसे 8000 लाभार्थी हैं। इनमें से तीन का चयन किया गया है। इनसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वर्चुअल संवाद करेंगे। तीनों को ही जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने शिल्पग्राम में ले जाकर रिहर्सल कराया।

Khaskhabar/स्वनिधी योजना (Pradhan Mantri Swanidhi Yojana) के तहत
Posted by khaskhabar

7 लाख से अधिक वेंडरों ने कराया पंजीकरण

यह भी पढ़े—Indore:सिस्टेमेटिक लूपूस अर्थेमाटोसस एसएलई की बीमारी से लड़ रही 12th की टॉपर छात्रा के इलाज के लिए सीएम ने दिए मदद के निर्देश

नगर विकास विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि लॉकडाउन से बर्बाद हो चुके स्ट्रीट वेंडरों के कारोबार को फिर शुरू करने के लिए एक जून को इस योजना की शुरुआत की गई थी। तब से अब तक 7 लाख से अधिक वेंडरों ने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया।इसमें से 6.40 लाख आवेदन ऑनलाइन आए हैं, वहीं 3.62 लाख आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं और 2.59 वेंडरों को ऋण भी मिल गया है। प्रवक्ता ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में यूपी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से सीधे संवाद करने का फैसला किया है।

शिल्पग्राम और एनआईसी में होगा संवाद

तीन लाभार्थियों में से एक के साथ में एनआईसी में और बाकी दो के साथ शिल्पग्राम में संवाद होगा। चयनित किए गए तीनों स्ट्रीट वेंडर प्रीति, पवन और सुमेला के स्टॉल शिल्पग्राम में लगाकर उन्हें संवाद का तरीका और वर्चुअल बातचीत का रिहर्सल कराया गया।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |