National

स्नातक पास है और बेरोजगार हैं तो आपके लिए है साढ़े छह हजार सरकारी नौकरी, आवेदन की अंतिम तिथि आज

Khaskhabar/SSC CGL 2020: अगर आप स्नातक पास है और बेरोजगार हैं। या फिर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह मौका मत चूकिए, साढ़े छह हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियों पर भर्ती की जा रही है। इन सरकारी नौकरियों के लिए आप स्नातक पास कर चुके सभी युवा आवेदन कर सकते हैं। इन स्नातक पास स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से आवेदन मंगवाए गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है।

Khaskhabar/SSC CGL 2020: अगर आप स्नातक पास है और बेरोजगार हैं। या फिर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह मौका मत चूकिए, साढ़े छह हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियों पर भर्ती की जा रही है। इन नौकरियों के लिए आप स्नातक पास कर चुके सभी युवा आवेदन कर सकते हैं। इन स्नातक पास स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की
Posted by khaskhabar

कर्मचारी चयन आयोग करेगा भर्ती

सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों में 6506 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त होने वाली है। इन रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020 के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज 31 जनवरी को रात 11.30 बजे बंद हो जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आज रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों के पास आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने का 2 फरवरी तक का और ऑफलाइन के लिए 4 फरवरी तक का समय होगा। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

SSC CGL Application 2020 के लिए वे ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। विज्ञप्ति के मुताबिक कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।

यह भी पढ़े—शासनादेश जारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के 561 रिक्त पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

यह है आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SSc की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर लॉगिन सेक्शन में दिए गए ‘न्यू यूजर – रजिस्टर नाउ’ के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पेज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार नंबर और अन्य मांगे गए विवरणों को भरकर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। फिर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके उम्मीदवार SSC CGL Application 2020 परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन स्टेप को पूरा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|