आज का सूर्य ग्रहण कई मामलों में खास है क्युकि से साल का सबसे लम्बा सूर्यग्रहण है ऐसा ग्रहण कई सालों में एक बार पड़ता है | आज के बाद ऐसा ग्रहण इस शताब्दी में केवल तीन बार और पड़ेगा जो की इतने लम्बे अंतराल का होगा | इसलिए जी भर के इसे देख लीजिए क्युकि यह सूर्यग्रहण कई मामलों में अनूठा है|

वलय (रिंग) के रूप में उत्तर भारत में सिर्फ 21 किमी चौड़ी एक पट्टी में ही नजर आएगा|यह बीते 20 वर्ष में छटे बार है जो की भारत मे यह घटना घट रही है|जो बात इस ग्रहण को बेहद दुर्लभ बनाती है|

देहरादून, सिरसा तथा टिहरी कुछ प्रसिद्ध शहर हैं, जहां पर वलयाकार सूर्यग्रहण दिखाई देगा। जयपुर सहित नई दिल्ली, चंडीगढ़, मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद, बंगलौर, लखनऊ, चेन्नई, शिमला कुछ प्रसिद्ध शहर हैं, जहां से आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा।
यह सुबह 9.15 मिनट से शुरूहो कर दोपहर 3 बजेतक रहेगा ग्रहण का सूतक ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है अतः 20 जून 2020 को रात्रि 9 .०० बजे से है सूतक प्रारम्भ हो गया था |घर में रखी खाने योग्य वस्तुओ में तिल ,कुश व तुलसी पत्र डाल देना चाइये जिससे यह माना जाता है की वह वस्तुए दुसित नहीं हो पाती है|इस समय में प्रार्थना करना का भी एक अलग ही महत्व है ,अतः इस समय में रसोई से रिलेटेड कोई कार्य नहीं करना चाहिए |
आगे देखे– दिल्ली के बाद यू.पी में भी हुआ कोरोना टेस्ट सस्ता, पहले चुकाने होते थे 4500 रुपये