Business

सिकंद्राबाद:पूर्व प्रधान के घर चल रहा था अवैध शराब का कारोबार कांग्रेस का प्रदर्सन, चार गिरफ्तार

Khaskhabar/सिकंद्राबाद:थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव नगरा में आबकारी विभाग ने पुलिस टीम के साथ छापा मारकर अवैध रूप से शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से नकली बार कोड के दो हजार ढक्कन, 587 खाली पौवे और 40 लीटर अल्कोहल बरामद किया है। पुलिस ने मौके से पूर्व प्रधान, उनके पुत्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो लोग फरार हो गए।

Khaskhabar/सिकंद्राबाद:थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव नगरा में आबकारी विभाग ने
Posted by khaskhabar

आबकारी निरीक्षक लखीमपुर पंकज विवेक ने बताया कि ग्राम पंचायत नगरा के पूर्व प्रधान के घर पर काफी समय से अवैध रूप से शराब बनाने का कारोबार चलने की सूचना मिल रही थी, जिस पर उन्होंने रविवार को थाना नीमगांव प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह के साथ छापा मारा। छापे के दौरान टीम ने क्यूआर कोड 3223 लिखे करीब दो हजार ढक्कन, 587 खाली पौवे और 40 लीटर अल्कोहल बरामद किए।

पुलिस ने मौके से पूर्व प्रधान त्रिभुवन लाल उर्फ बंटू, उनके पुत्र रोहित, कस्बा नीमगांव निवासी जगन्नाथ और कमलेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अवैध रूप से शराब बनाने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Khaskhabar/सिकंद्राबाद:थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव नगरा में आबकारी विभाग ने
Posted by khaskhabar

सिकंद्राबाद:सीतापुर के माफिया बनवाते थे शराब

आबकारी निरीक्षक पंकज विवेक के अनुसार आरोपियों ने बताया कि हरगांव (सीतापुर) निवासी दो लोग अवैध रूप से शराब बनवाते और उसकी गांवों में खपत करते थे। यह कारोबार कब से चल रहा था। अब तक शराब कहां-कहां खपाई गई है। आबकारी विभाग ने इस संबंध में जांच तेज कर दी है।

यह भी पढ़े —Microsoft और ओरेकल में लगी टिकटोक खरीदने की होड़,ग्यारहवें घंटे में बोलीअस्वीकार

अवैध रूप से शराब बनाने के मामले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है इसमें पूर्व प्रधान नगरा और उसके पुत्र के अलावा दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हरगांव निवासी दो लोग फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|