सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी Saudi Aramco ने चीन की एक कंपनी के साथ रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स निर्माण के 10 अरब डॉलर के सौदे को रद्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक Saudi Aramco ने ऐसा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कम कीमतों का सामना करने के लेकर किया है। गौरतलब है की कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते तेल की कम खपत को लेकर तेल की कीमतों में बहुत कमी आयी है जिससे दुनिया भर की तेल कंपनी को भरी नुक्सान का सामना करना पड़ा है।

Aramco द्वारा ये डील रद्द करना चीन के लिए बहुत बड़ा आर्थिक झटका है और इससे उसे मिडिल ईस्ट डिप्लोमेसी को काफी नुक्सान पंहुचा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में बताया है कि अरामको ने अपने चीनी साझेदारों के साथ बातचीत के बाद चीन के पूर्वोत्तर प्रांत लिओनिंग में सुविधा में निवेश बंद करने का फैसला किया। मामले से जुड़े कुछ गुमनाम लोगो ने ब्लूमबर्ग को बताया की इस फैसले के पीछे अनिश्चित बाजार का दृष्टिकोण है।
Saudi Aramco ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। साझेदारों में से एक चाइना नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन या नॉरिनको ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है। तेल की कीमतों में भारी गिरावट और ऊर्जा खपत पर कोरोना वायरस प्रकोप ने ऊर्जा कंपनियों के विश्व भर के प्रोजेक्ट्स की गणित बिगाड़ दी है। तेल की कम कीमतों और बढ़ते कर्ज के बीच 75 अरब डॉलर के डिविडेंड को बरकरार रखने के लिए अरामको अपने पूंजीगत खर्च में बड़ी कटौती की योजना बना रही है।
यह भी पढ़े — घरेलू मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी में भारत, धीरे-धीरे चीनी कंपनियों को करेगी बाजार से बाहर

कोरोना वायरस के कारण वैश्विक तेल खपत के घटने और मार्जिन के गिर जाने के कारण रिफाइनर्स को काफी झटका लगा है। इससे रिफाइनिंग कारोबारों के लिए निवेश के मामले में काफी बदलाव आया है। Saudi Aramco ने इस साल की शुरुआत में एक रिफाइनरी विस्तार परियोजना पर इंडोनेशिया की राज्य ऊर्जा कंपनी पर्टैमिना के साथ बातचीत की थी, लेकिन समझौते के बिना वार्ता समाप्त हो गई और पर्टैमिना दूसरे साथी की तलाश में है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|