Khaskhabar/कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा सोमवार को व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से निकलते हुए नजर आए। कपिल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए दिख रहे हैं और एक अटेंडेंट उन्हें एयरपोर्ट से बाहर लेकर जा रहा है। इस दौरान कपिल पैपराजी को देखकर बुरी तरह भड़क गए और फोटोग्राफर्स को उल्लू के पट्ठे कह दिया।

कपिल को एक अटेंडेंट व्हीलचेयर पर लेकर जा रहा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल को एक अटेंडेंट व्हीलचेयर पर लेकर जा रहा है। इस दौरान पैपराजी उनकी फोटोज लेने लगते हैं। तभी कपिल गुस्से में कहते हैं, ”ओए, हटो पीछे सारे तुम लोग। तुम लोग बदतमीजी करते हो। उल्लू के पट्ठे।” कपिल की यह बात सुनकर एक फोटोग्राफर कहता है, ‘रिकॉर्ड हो गया सर, थैंक्यू सर।’ इसके बाद कपिल की टीम से एक शख्स पैपराजी से वीडियो डिलीट करने के लिए बोलता है, जिस पर एक फोटोग्राफर कहता है, ”उन्होंने हमें उल्लू के पट्ठे कहा है, हम वीडियो डिलीट नहीं करेंगे।’
कपिल हाल ही में बेबी व्बॉय के पिता बने
कपिल हाल ही में बेबी व्बॉय के पिता बने हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को यह खुशखबरी सुनाई थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नमस्कार हम आज सुबह बेटे के पैरेंट्स बने हैं। भगवान की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। आप सभी के प्यार, दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया।
यह भी पढ़े—कॉन्गो में यूएन के काफिले में सफर के दौरान आतंकियों ने बरसाईं गोलियां,इटली के राजदूत समेत 2 की मौत
हमारे नन्हें बेटे के लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद
कुछ दिनों पहले कपिल ने अपने और पत्नी गिन्नी की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे नन्हें बेटे के लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’ कपिल के इस पोस्ट को भी फैन्स ने काफी पसंद किया। कपिल के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने उनसे उनके बेटे का नाम पूछा। इस पर कपिल ने जवाब देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, लेकिन अभी नामकरण नहीं हुआ है।’
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|