एनएसयूआइ के छात्रों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्याल में प्रदर्शन किया।परीक्षा ना कराए जाने की मांग करते हुए, इस सत्र प्रमोट किए जाने की मांग कर रहे हैं। दरहसल लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 7 जुलाई से परीक्षा कराने की घोसणा की गयी थी जिसके बाद छात्रों में गुस्से की लहर दौड़ गयी |

छात्रों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा ना कराए जाने की ,दरहसल उनको डर है की इस दौरान परीक्षाएं कराये जाने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा है |
इसी के चलते मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और परीक्षा के प्रति विरोध प्रदर्सन किया ।छात्रों की मांग है की उन्हें बाकि प्रदेशो की ही तरह पिछले सेमिस्टर के मार्क्स के आधार पर ही प्रमोट किया जाना चाहिए |तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्र समर्थकों को गिरफ्तार करते हुए ,प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की |
लखनऊ विश्वविद्यालय ने पिछले सप्ताह ही वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम लांच किया था| जिसके तहत फाइनल ईयर (बी.स. सी ,बी ए,आदि ) की परीक्षाएं 7 जुलाई से आरम्भ होना निश्चित हुआ था इसे लेकर विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने अलग-अलग माध्यम से शिकायत की तथा विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा निरस्त कराए जाने की मांग करनी शुरू कर दी।

मांग के ख़ारिज होने पर बड़ी संख्या में मंगलवार को छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे |बढ़ती संख्या को देख मौके पर पहुंची पुलिस ने धरना समाप्त कराने का प्रयास करते हुए कुछ लोगों को हिरासत मे भी लिया |
यह भी पढ़े-चीन के सामन का इस्तेमाल नहीं करेंगे भारतीय वेटलिफ्टर,वेटलिफ्टिंग फेडरेशन का फैसला