National

लखनऊ:पुलिस को चकमा देकर विकास दुबे के भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

Khaskhabar/लखनऊ:कानपुर के बिकरु कांड में 8 पुलिसवालों की हत्‍या करने का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे (Gangster Vikas Dubey) के भाई दीपक दुबे (Deepak Dubey) ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर (Surrender) कर दिया. अदालत ने दीपक दुबे को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है. बता दें बिकरू कांड के बाद से दीपक दुबे फरार चल रहा था और पुलिस ने उस पर 20 हज़ार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

lucknow gansgter vikas Dubey brother deepak dubey surrender in court UPPP| गैंगस्टर विकास दुबे के भाई ने पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

20 हजार के इनामी को ढूंढ रही थी पुलिस

लखनऊ के कृष्णानगर थाने में दीपक दुबे पर जालसाजी करने और रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज है. इसी मामले में दीपक ने सरेंडर किया.विकास दुबे STF के एनकाउंटर में मारा गया था.गौरतलब है कि दीपक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था.

bikaru village Archives - TheNewsMantra

इससे पहले भी दीपक दुबे ने कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश की थी, लेकिन कोरोना निगेटिव रिपोर्ट न होने की वजह से ऐसा हो नहीं सका. एक बार फिर उसने कोरोना जांच रिपोर्ट के साथ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि वह रात से ही कोर्ट परिसर में छिपा हुआ था.

यह भी पढ़े—सिस्टर अभया मर्डर:28 साल पहले हुए मर्डर केस पर अब मिलेगी सजा,आपत्तिजनक हालत में देखा तो कुल्हाड़ी से किया था वार

दीपक के घर की हुई थी कुर्की

आपको बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने दीपक दुबे उर्फ दीपू की संपत्ति को भी कुर्क किया था. एडीसीपी सेंट्रल की मौजूदगी में करीब चार घंटे तक पूरी कार्रवाई चली. इस दौरान करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया. एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक कृष्णानगर थानाक्षेत्र के इंद्रलोक कालोनी में रहने वाले दीपक दुबे और उसके भाई विकास दुबे पर जुलाई में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें दीपक दुबे फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कोर्ट से कई बार गैर जमानती वारंट भी जारी कराया गया. लेकिन न तो पुलिस की गिरफ्त में आया और न ही कोर्ट में आत्मसमर्पण किया.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |